व्यापार मनोरंजन

Shark tank india season 2 cloudworx review hindi

खबर शेयर करें

कंपनी के फाउंडर ने कहा, “शार्क्स, आजकल जिसे देखो फ्यूचर की बातें करता रहता है एनएफटी, वर्चुअल रियलिटी और मेटावर्स. मेटावर्स एक ऐसा नया कांसेप्ट है, जिसमें वर्ल्ड रियल टाइम scenario को 3डी में कन्वर्ट करके एक इमर्सिव एक्सपीरियंस दिया जाता है. मेटावर्स में आप गेम, कंसर्ट, इवेंट्स, वेडिंग्स, मीटिंग्स ही नहीं, आप अपना बिजनेस 3डी में चला सकते हैं.

Cloudworx kya hai। Cloudworx क्या है ?

cloudworx एक ऐसा नो–कोड सॉफ्टवेयर as a metaverse प्लेटफार्म है, जिसके जरिए अपनी कंपनी का 3D metaverse बना सकते हैं बिना कोई कोड लिखें.

Cloudworx कंपनी के फाउंडर के बारे में जानें

कंपनी के फाउंडर युवराज तोमर ने कहा, “मैंने पढ़ाई पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से पी एस यूनिवर्सिटी ऑफ़ टक्नोलॉजी 2011 में. मैंने ग्रेजुएशन किया था it स्ट्रीम से. उसके बाद मेरा पहला corporate stint था गूगल मे through गूगल समर आफ कोड एंड द नेक्स्ट कॉर्पोरेट स्टिंट था सीआईएससीओ में. सीआईएसीओ में मैंने डेढ़ साल काम किया. मैंने दिसंबर 2019 में क्लाउडवर्क्स(cloudworx) स्टार्ट किया.”

किस शार्क ने पैसा निवेश किया ?

अमित जैन, अमन गुप्ता और विनीता सिंह इस कंपनी में पैसा निवेश नहीं करते हैं. नमिता थापर ने एक ऑफर दिया 40 लाख 3% इक्विटी के लिए यानी कंपनी का वैल्यूएशन 12.15 करोड़ पर. इसके बाद अनुपम और नमिता थापर साथ में एक ऑफर देते हैं, 40 लाख 3% इक्विटी के लिए यानी कंपनी का वैल्यूएशन 12.15 करोड़ पर. अंत में यह डील फाइनल हो जाती है.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *