कंपनी के फाउंडर शो की शुरुआत इस प्रकार करते हैं : शार्क्स, यह मिट्टी मेरी देश की. मेरी देश की मिट्टी ने हमें क्या कुछ नहीं दिया रोजगार दिया, अनाज दिया और विभिन्न प्रांतों के लोगों को एकजुट किया और तो और इस मिट्टी ने होनहार कुम्हार को दिया.
कंपनी के दूसरे फाउंडर ने कहा, “शार्क्स, भारत की मिट्टी दुनिया में सबसे उपजाऊ मिट्टी मानी जाती है. इसमें वह पोषक तत्व है, जो हमें कई जानलेवा बीमारी से बचाती है इसलिए हमारे पूर्वज सनातन से इसी मिट्टी में खाना बनाते आए हैं. लेकिन समय के साथ-साथ हम एलमुनियम इत्यादि के बर्तन का प्रयोग करने लगे हैं, इससे हमारे कुम्हारों का रोजगार चला गया है और हमारे मिट्टी के बर्तन. लेकिन ऐलुमिनियम के बर्तन में, हमारे मिट्टी के बर्तन जैसी खूबी कहां.
इसके बाद कंपनी के फाउंडर मधावी ने कहा, “शार्क्स, swadeshi blessings एक artisanal किचन वेयर और होम डेकोर ब्रांड है, जो मिट्टी के बर्तनों को आपकी जीवनशैली से जोड़ता है. Swadeshi blessings ने भारत और 25 दूसरे देशों में 20000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट डिलीवर किए हैं.
इस sharks ने कंपनी में किया निवेश

बोट कंपनी के सीएमओ अमन गुप्ता इस दिल से बाहर हो जाते हैं. विनीता सिंह और नमिता थापर एक ऑफर देती है, 25 लाख 5 परसेंट इक्विटी के लिए (वैल्यूएशन 5 करोड़ पर) और साथ में 2500000 कर्जे के तौर पर 12 पर्सेंट के ब्याज पर. हालांकि, कंपनी के तीनों फाउंडर को यह ऑफर अच्छा नहीं लगता है और एक काउंटर ऑफर दे डालते हैं, 2500000 चार पर्सेंट इक्विटी के लिए वैल्यूएशन 6.25 करोड़ पर और साथ में 25 लाख कर्जे के तौर पर 12 पर्सेंट के ब्याज पर. अंत में काउंटर ऑफर को एक्सेप्ट किया जाता है और डील पक्की हो जाती है.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?