फाउंडर ने शार्क के सामने अपने बिजनेस को पिच किया – कंपनी के फाउंडर अंकित ने कहा, “शार्क्स, एक करोड़ से ज्यादा graduates हर साल बेरोजगारी के प्रॉब्लम से जूझते हैं और कंपनी भी इन ग्रैजुएट्स को रिचआउट नहीं कर पाती, दुनिया के कोने कोने में. इसलिए हमने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अनस्टॉप (Unstop) लांच किया.”

उन्होंने आगे कहा, “90000 से भी ज्यादा फीमेल coders ने अनस्टॉप के जरिए वॉलमार्ट की दो इंगेजमेंट में पार्टिसिपेट किया और 300 से भी ज्यादा हायर हुए. ऐसे ही 5 लाख स्टूडेंट्स ने अनस्टॉप में पार्टिसिपेट लिया. Unstop में दस कॉलेज से भी ज्यादा और 40 लाख से भी स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड है. 200 से भी ज्यादा कंपनीज इन से इंगेज करती है और हमें पे करती है. हमारा विजन यह है कि टैलेंट्स दुनिया के किसी भी कोने में हो, अनस्टॉप के जरिए हम उसे राइट अपॉर्चुनिटी दिलाना चाहते हैं.”
कंपनी की शुरुआत कैसे हुई ?
अंकित अग्रवाल ने कहा, “आईएमटी गाजियाबाद सेम b.a. कर रहा था मैं खुद कंपटीशन में पार्टिसिपेट करना चाहता था 2008 से 2010 की बात है इन केस स्टडीज कंपटीशन और बिजनेस प्लैनिंग कंपटीशन में पार्टिसिपेट करना चाहता था तब चीजें ऑनलाइन नहीं थी सो जब तक इंफॉर्मेशन मुझे आती थी तब तक डेडलाइन कल नहीं होनी थी या आज होनी थी या बहुत बार डेट लाइन फास्ट हो चुकी होती थी इसलिए मैंने आईएमटी में ब्लॉक स्टार्ट किया जो नाम था dare 2compete. 2016 में मैं फुल टाइम हुआ था जो हमने ब्लॉग को वेबसाइट में ट्रांसफार्म किया था जो. इसके बाद वर्ष 2022 में dare 2 compete का unstop नाम रखा.
unstop में किस शार्क ने किया निवेश ?
पियूष बंसल शो में नहीं रह पाते हैं. अमित जैन ने एक ऑफर दिया, 50 लाख 10% इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 50 करोड़ पर. परंतु कंपनी के फाउंडर को यह डील पसंद नहीं आई. इसके बाद अमन और नमिता एक साथ ऑफर करते हैं 60 लाख 1% इक्विटी (कंपनी का वैल्यूएशन 60 करोड़ पर) और 4000000 कर्ज के तौर पर 12% इंटरेस्ट के साथ. फिर अनुभव मित्तल ने एक ऑफर दिया, एक करोड़ 2% इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 50 करोड़ पर.
अमित जैन को यह आइडिया इतना अच्छा लगा कि दोबारा ऑफर दे डाला, 2.5 करोड़ के बदले कंपनी का 5 परसेंट इक्विटी यानी (कंपनी का वैल्यूएशन 50 करोड़ पर). उसके बाद चारों शार्क्स (अनुपम मित्तल, नमिता थापर और अमित जैन) एक साथ ऑफर करते हैं, 2.5 करोड़ के बदले कंपनी का 5% इक्विटी यानी (कंपनी का वैल्यूएशन 50 करोड़ पर). चारों शार्क(अनुपम मित्तल, नमिता थापर और अमित जैन) एक revised ऑफर देते हैं, 2.5 करोड़ 4% इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 50 करोड़ पर. अंत में फाउंडर को यह डील पसंद आती है.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.