व्यापार मनोरंजन

Shark tank india Upthrust esports review in hindi

खबर शेयर करें

कंपनी के फाउंडर ने कहा, “शार्क, इंडिया में आज करेंटली 42 करोड़ एक्टिव गेमर है और इसी कम्युनिटी को सपोर्ट करता है, हमारा ब्रांड Upthrust esports.

Upthrust esports क्या है ?

Upthrust esports एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म एग्जाम गेमिंग इवेंट्स ऑर्गेनाइज्ड किया जाता है और उनका प्रोडक्शन भी करते है. Upthrust esports के फाउंडर का नाम कार्तिक सबरवाल है, जिनकी उम्र 21 साल है और वह झांसी के रहने वाले हैं और दूसरे फाउंडर वैभव कुमार है जो इटावा के रहने वाले हैं. यहां अलग-अलग गेम के अलग-अलग इवेंट्स होते हैं लेकिन जब वर्चुअल जैसे क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन को अलग-अलग अमाउंट आफ मनी और विनर को ट्रॉफी दी जाती है. वैसे ही इस गेमिंग इवेंट में जीतने वाले गेमर्स को अलग-अलग अमाउंट ऑफ प्राइज मनी और ट्रॉफी दी जाती हैं.

वे आगे कहते हैं कि गेमिंग इवेंट्स यूट्यूब पर ब्रॉडकास्ट करते हैं, जहां उनके 3.5 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है. इसी इवेंट्स को हम loco पर भी ऑर्गेनाइज करते हैं जो कि एक इंडियन गेमिंग प्लेटफार्म है. उन्होंने 30 से भी ज्यादा इवेंट्स ऑर्गेनाइज्ड की है, जिसका पुल प्राइस तकरीबन एक करोड़ है. उन्होंने 20 से भी ज्यादा ब्रांड के साथ काम किया है. Upthrust esports की कम्युनिटी 8 लाख गेमर्स की है. वे यह भी बताते हैं कि भारत में गेमिंग इंडस्ट्री 18000 करोड की है.

किस शार्क ने पैसा निवेश किया?

कंपनी के फाउंडर शार्क को निवेश करने के लिए एक ऑफर देते हैं, 75 लाख 3% इक्विटी के लिए यानी कंपनी का वैल्यूएशन 25 करोड़ पर. इसके बाद सभी साथ अपनी अपनी बातें रखते हैं और निवेश नहीं करते हैं. जिसके बाद कंपनी के फाउंडर उदास हो जाते हैं लेकिन अमन गुप्ता समझाते हैं.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *