Forever modest इंडिया का पहला मॉडेस्ट क्लॉथिंग ब्रांड है, जो सिर्फ कैजुअल वेयर ही नहीं मॉडेस्ट स्पोर्ट्सवेयर, मॉडेस्ट ऑफिस वेयर और यह कंपनी मोडेस्ट स्विम वेयर पर भी काम कर रही है.
कंपनी के फाउंडर ने कहा, “इंडिया के बाहर तो बहुत सारे ब्रांड है, जिन्होंने मॉडेस्ट फैशन में धूम मचाई है लेकिन भारतीय को उन ब्रांड्स को खरीदना बहुत मुश्किल है. मेरे कपड़े अफॉर्डेबल होने के साथ स्टाइलिश एंड ट्रेंडी भी है. आप हमारे coals,abaya, corsets और सारे प्रोडक्ट हमारी वेबसाइट फॉरएवर मॉडेस्ट(Forever modest)और हमारे इंस्टाग्राम फॉरएवर मॉडेस्ट से खरीद सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “फॉरएवर मॉडेस्ट(Forever modest) को मैं एक मेंस्ट्रीम फैशन केटेगरी बनाना चाहती हूं और फिर फॉरएवर मोड इसके साथ 2 मिनट करना चाहती हूं.”
फॉरएवर मॉडेस्ट(Forever modest) की शुरुवात 2021 में हुई
Forever modest की शुरुआत वर्ष 2021 में हुई थी. Forever modest के फाउंडर का नाम सना फरहीन शेख है, जो महाराष्ट्र के औरंगाबाद की है और उम्र केवल 23 वर्ष है. अब तक कंपनी ने 2,761 प्रोडक्ट सेल कर चुकी है.
कंपनी के फाउंडर ने इस कंपनी की शुरुआत क्यों की ?
वे बताती है कि जब उन्होंने स्पोर्ट्स स्टार्ट किया. उन्हें स्पोर्ट्सवेयर जल्दी मिलते नहीं थे, अक्सर स्किन टाइट होते थे. और टीशर्ट की लेंथ भी कंफर्टेबल नहीं होती थी अगर जो लड़कियां बॉडी रिवीलिंग में कंफर्टेबल नहीं है तो उनके लिए तो कोई ऑप्शन नहीं है. 2021 में वह ग्रैजुएट हुई इसके बाद उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत की. हालांकि उनके मन में यह विचार वर्ष 2017 में ही आ गया था जब वह कॉलेज में पढ़ाई करने गई थी.
किस शार्क ने फॉरएवर मॉडेस्ट(Forever modest) में किया निवेश ?
सबसे पहले नमिता थापर ने एक ऑफर किया, 5 लाख 5 परसेंट इक्विटी कंपनी का वैल्यूएशन एक करोड़ पर और 15 लाख कर्ज के तौर पर 12% इंटरेस्ट के साथ. इसके बाद अमित जैन ने 20 लाख 20 परसेंट इक्विटी पर एक ऑफर दे डाला यानी कंपनी का वैल्यूएशन एक करोड़ पर.
उसके बाद विनीता और अमित जैन ने एक साथ ऑफर किया, 20 लाख 20% इक्विटी यानी कंपनी का वैल्यूएशन 1 करोड़ पर. फिर नमिता और अनुपम ने एक साथ ऑफर किया 20 लाख 20% इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन एक करोड़ पर. अंत में चारो sharks (नमिता विनीता अमित और अनुपम) एक साथ निवेश करते हैं, 20 लाख 20% इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन एक करोड़ पर.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
This is the right blog for everyone who wants to find out about this topic. You understand so much its almost hard to argue with you (not that I personally would want toÖHaHa). You certainly put a new spin on a topic thats been written about for decades. Wonderful stuff, just great!
Greetings! Very useful advice in this particular article! Its the little changes that will make the biggest changes. Thanks for sharing!