लाइफस्टाइल

झारखंड के इस वाटर पार्क में जाना ना भूलें। Top 10 waterpark in jharkhand

खबर शेयर करें

झारखंड, भारत का सबसे हरियाली राज्यों में से एक हैं. यहां का खूबसूरत नजारा लोगों का मन मोह लेता है. पहाड़, जंगल, झीलें, खूबसूरत वादियां जो लोगों को आने पर मजबूर कर देता है. इसी के साथ अगर वाटर पार्क का मजा मिल जाए तो एंजॉयमेंट डबल(double) हो जाएगा. झारखंड में एक से एक वाटर पार्क है, जिसका आनंद अपने परिवार या दोस्तों के साथ ले सकते हैं इन वाटर पार्क में हर वो सुविधाएं हैं, जिसे आपकी जरूरत है.

नीचे दिए गए लाइन में झारखंड के टॉप टेन वाटर पार्क(Top 10 waterpark in jharkhand) बताए गए हैं, जिसे आपको एक बार घूमना ही चाहिए, खासकर छुट्टियों के मौके पर.

Best water park in jharkhand

बिरसा फन सिटी वाटर पार्क(birsa fun city waterpark)

यह वॉटर पार्क झारखंड के रांची के करंजा में स्थित है. बिरसा फन सिटी वाटर पार्क(birsa fun city waterpark) झारखंड का सबसे बड़ा वाटर पार्क है. बहुत सारी स्लाइड्स के साथ अच्छा वाटर पार्क है. परिवार के साथ रविवार के दिन टाइम बिताने के लिए सबसे अच्छी जगह है. पार्क में सभी मूलभूत सुविधाएं हैं, जिससे आप आनंद ले सकते हैं. वाटरपार्क में जाने के लिए वे रुपये चार्ज किया जाता हैं. शनिवार, रविवार और छुट्टियों के दिन ₹600 फीस है. अन्य दिनों में ₹500 हैं. वे किराए पर स्विमिंग कॉस्टयूम और लॉकर प्रदान करते हैं. मेल(male) कॉस्टम के लिए ₹200 चार्ज(सिक्योरिटी मनी) देना होगा, जिसमें से ₹140 रिफंड हो जाएगा. फीमेल(female)कॉस्ट्यूम के लिए भी सेम(same) नियम है. लॉकर के लिए ₹200 सिक्योरिटी मनी चार्ज लगेगा बाद में आपको ₹150 रिटर्न कर दिया जाएगा. अगर आप towel लेना चाहते हैं तो आपको ₹200 सिक्योरिटी मनी देना होगा, बाद में आपको ₹180 रिफंड कर दिया जाएगा.

वाटरपार्क (waterpark) के अंदर एक औसत गुणवत्ता वाला रेस्तरां है, भोजन की कीमत उचित है. वेव पूल बहुत ही शानदार है. कुल मिलाकर यह वॉटरपार्क आनंद लेने के लिए एक अच्छी जगह है. अगर आप गर्मियों की छुट्टी में इस वाटरपार्क में आना चाहते हैं तो एक यादगार लम्हा होगा.

बिरसा फन सिटी वाटर पार्क(birsa fun city waterpark) दिशा निर्देश :

  1. वाटरपार्क सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक खुला रहेगा. दोपहर 3 बजे के बाद प्रवेश नहीं होगा.
  2. स्वीमिंग कास्ट्यूम के बिना पूल में प्रवेश वर्जित है, स्वीमिंग पूल कास्ट्यूम नायलॉन या व्ययकरा का होना चाहिये.
  3. नशा किया हुआ व्यक्ति या किसी भी प्रकार के नशे के समान का प्रवेश वर्जित है.
  4. किसी भी प्रकार के खाने पीने के सामान एवं शस्त्र से जाना वर्जित है.
  5. जुते, चप्पल काउन्टर पर जमा करके ही अन्दर प्रवेश करें.
  6. गर्भवती एवं मासिक धर्म वाली महिलायें पूल के अन्दर प्रवेश न करें.
  7. अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें, समान वो जाने पर संस्था जिम्मेदार नहीं होगी.
  8. पूरा कम्पाउन्ड सी० सी० टी०टी के दायरे में है
  9. वेव पूल दोपहर 1:30 बजे से 1:45 बजे एवं 3:30 से 3:45 बजे तक अगर लोगों की संख्या 30 से कम होगी तो देव पूल नहीं चलेगा। का हर 1:45 से 215 तक रहेगा। संच समय में भी सिस्टम बन्द रहेंगे.
  10. 3 फीट के नीचे के बच्चे की जिम्मेवारी था नहीं लेगी। अभिभावक अपनी रानी में बच्चों को पूल में ले जायें.
  11. काउन्टर से टिकट कटने के बाद किसी भी दशा में टिकट कीवापसी नहीं होगी.
  12. वाटर पार्क को रखने में सहयोग करें.
दिनसमय
रविवार11am–4:30pm
सोमवार11am–4:30pm
मंगलवार11am–4:30pm
बुधवार11am–4:30pm
बृहस्पतिवार11am–4:30pm
शुक्रवार11am–4:30pm
शनिवार11am–4:30pm

पता– रांची के करंजा जगह के पास, झारखंड 832304

वाइल्ड वादी वाटरपार्क(Wild Waadi Waterpark)

यह वाटर पार्क झारखंड की राजधानी रांची में है. बहुत ही खुबसूरत स्थान है, जहाँ पर आप अपने परिवार व मित्रों के साथ जल में मनोरंजन कर सकते हैं. इस वाटरपार्क में टोअर्ट्स, वेव पूल, रैन डांस, फैमिली एंड टर्निंग स्लाइड, मल्टी लेन जैसे मनोरंजन के साधन उपलब्ध है. यहां पर आपका मन प्रसन्नता से प्रफुल्लित हो जाएगा तथा नए ऊर्जा का संचार अपने शरीर में अनुभव करेंगे. यहाँ पर भोजन की भी अच्छी व्यवस्था हैं, असीमित शाकाहारी भोजन केवल 200/- रुपये में. निजी वस्तुओं(पर्स/मोबाईल/वस्त्र इत्यादि)को रखने हेतु आलमारी Locker भी उपलब्ध है.

Tickets थोड़ा महंगा है. सोमवार से शुक्रवार तक इस वाटरपार्क का टिकट प्राइस ₹400/ व्यक्ति एवं शनिवार तथा रविवार ₹500/व्यक्ति है. अगर आप शाम को आते हैं तो टिकट प्राइस कम हो जाता है, सिर्फ 300 रुपया प्रति व्यक्ति. जबकि छोटे बच्चों का टिकट प्राइस ₹200 है. रात्रि विश्राम के लिए कमरे भी उपलब्ध हैं. एक बर्ड पार्क भी है, जहाँ आप पक्षियों को दाना खिला सकते है और साथ में एक सुंदर मंदिर भी हैं.

दिनसमय
रविवार11am–6pm
सोमवार11am–6pm
मंगलवार11am–6pm
बुधवार11am–6pm
बृहस्पतिवार11am–6pm
शुक्रवार11am–6pm
शनिवार11am–6pm

पता –प्लॉट 311, टॉरियन वर्ल्ड स्कूल रांची के पास, हाजम, झारखंड 835221

तरंग वाटर पार्क (Tarang Water Park)

यह वाटर पार्क भी रांची में है. आनंद के लिए एक बहुत ही बेहतरीन जगह. शानदार, बेहद सुरक्षित, मनोहारी. प्रकृति का आनंद. बच्चों के लिए तो अद्भुत. परिवार के साथ जाने योग्य स्थल. सुकून से समय व्यतीत करने वाली जगह. लेकिन कर्मचारियों का व्यवहार अशोभनीय है. जाते समय 100% नायलॉन के कपड़े पहनने की कोशिश करें (यदि आपको इसे 50 रुपये में किराए पर नहीं लेना है, लेकिन ₹200/- की सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना होगा) लेकिन सुनिश्चित करें कि कपड़ों में बटन और ज़िप आदि नहीं होना चाहिए. आप अपने सामान (पैसे) के लिए लॉकर की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप अपनी कीमती चीजें/आभूषण/सोने की अंगूठी/चेन/कंगन आदि घर पर ही रखें.

आपको जानकारी के लिए बता दूं कि सप्ताह के दिनों के लिए प्रवेश शुल्क ₹500 प्रति व्यक्ति है और सप्ताहांत पर ₹600 प्रति व्यक्ति है. यदि आप अपने वाहन से जाते हैं तो आप इसे वाटर पार्क के अंदर मुफ्त में पार्क कर सकते हैं, लेकिन आप भ्रमित हो सकते हैं क्योंकि जब आप वाटर पार्क की सड़क में प्रवेश करते हैं तो इलाके आपको उनके द्वारा बनाए गए प्रबंधन द्वारा पार्क करने के लिए रोक देंगे (बांस की बाड़ वाली जमीन ) और ₹50/- खर्च होंगे. कुल मिलाकर यह वाररपार्क क्वालिटी टाइम बिताने के लिए अच्छी जगह है.

दिनसमय
रविवार11:30am–6pm
सोमवार11:30am–6pm
मंगलवार11:30am–6pm
बुधवार11:30am–6pm
बृहस्पतिवार11:30am–6pm
शुक्रवार11:30am–6pm
शनिवार11:30am–6pm

पता – प्लॉट नंबर: 58, रांची के मनतु गांव में, झारखंड 835219

निक्को जुबिली वाटर पार्क (Nicco Jubilee Water Park)

यह वाटर पार्क जमशेदपुर में जुबली पार्क(Jubilee Park) परिसर में स्थित है. जुबिली वाटर पार्क झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा वाटर पार्क है. यह वाटर पार्क वर्ष 2019 में बना था. यह बच्चों और युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र है यह रणनीतिक रूप से स्थित है. वास्तविक अर्थों में यह फन सर्किट का हिस्सा है जिसमें मनोरंजन पार्क, वाटर पार्क, जुबली पार्क और टाटा चिड़ियाघर शामिल हैं. प्रवेश शुल्क 200 रुपया प्रति व्यक्ति है. अगर बच्चे की लंबाई 80 सेमी से कम है तो उस बच्चे के लिए प्रवेश निःशुल्क है.

वन टाइम टिकट में लैंड पार्क, 10-15 मिनट के लिए पैडल बोट राइड, लैंड राइड्स, बोटिंग, वॉटर स्लाइड्स (केवल दो बार), समुद्री डाकू जहाज मून रेकर, ट्विस्टएन टर्न, कैटरपिलर राइड और पाइरेट शिप और कोलिंग कार शामिल हैं. और स्प्लैश जोन में प्रवेश के लिए 200/- रुपये का भुगतान किया जाना था. तो लैंड राइड और स्प्लैश जोन के लिए कुल 400 रुपये आपको देने पड़ सकते हैं. बच्चों के लिए कुछ बाहरी गतिविधियों में शामिल होना अच्छा है, जो ज्ञान लाभ के साथ उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अच्छा है.

इस वाटर पार्क में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है. अन्य पार्कों की तरह सभी सवारी सुरक्षित और काम करने की स्थिति में होती है. स्टाफ का व्यवहार भी बहुत अच्छा है. यह उन लोगों के लिए पैसे की बर्बादी होगी, जो सवारी का आनंद नहीं लेने जा रहे हैं. बेहतर आनंद के लिए अधिक उपकरण और खेल जोड़े जा सकते हैं. जमशेदपुर शहर में बहुत अच्छा मनोरंजन पार्क, सवारी करने के लिए बहुत सारी सवारी और नया लगाव- वाटर पार्क, यह शानदार है. जमशेदपुर में वर्तमान में सभी को सलाह दी जाती है कि वे साल में कम से कम एक बार, दो बार या तीन बार यहां आएं और खुद का आनंद लें और खुद को तनावमुक्त रखें. नाचते हुए फव्वारे, शाम के आकाश को ऊपर और नीचे सिंक में फव्वारे के साथ रोशन किया जाता है. बगीचे का विशाल क्षेत्र सुंदर वृक्षों और फूलों के साथ देखने लायक है. सुबह और शाम की सैर के लिए एक प्यारी जगह है.

दिनसमय
रविवार10:00 am – 6:00 pm
सोमवार10:00 am – 6:00 pm
मंगलवार10:00 am – 6:00 pm
बुधवार10:00 am – 6:00 pm
बृहस्पतिवार10:00 am – 6:00 pm
शुक्रवार10:00 am – 6:00 pm
शनिवार10:00 am – 6:00 pm

पता – जुबली पार्क एग्जिट गेट के पास, जुबली पार्क, साकची, जमशेदपुर, झारखंड 831001

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

One Reply to “झारखंड के इस वाटर पार्क में जाना ना भूलें। Top 10 waterpark in jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *