गर्मी, गर्मी, गर्मी…. गर्मी इतनी बढ़ गई है कि जिससे लोग परेशान हैं लेकिन कई लोग विपरीत परिस्थिति में भी पॉजिटिव सोच रखते हैं और इस पल का आनंद लेने के लिए वाटर पार्क(waterpark) में जा रहे हैं जो एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. वैसे आपको बता दें कि बरसात के मौसम में समुद्र तट या वॉटर पार्क पर जाने का अनुभव बहुत ही रोमांचक होता है, हालांकि इस बारे में कई लोगों को मालूम ही नहीं होगा. ग्रीष्म ऋतु के अलावा आप बरसात के सीजन में भी इन वाटर पार्क का आनंद ले सकते हैं.
अगर आप उत्तर प्रदेश या इससे सटे राज्य में रहते हैं और वाटर पार्क में जाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए 10 वाटर पार्क(top 10 waterpark in up) बताए गए है, जो उत्तर प्रदेश का सबसे बेस्ट वाटर पार्क(best waterpark in up) है.
1. आनंदी वाटर पार्क(anandi water park) : इस वाटर पार्क के मनोरंजन के ढेर सारे सामान उपलब्ध हैं. वॉटर पार्क में शांत पानी की स्लाइड और बच्चों के लिए पानी में खेलने की सुविधा है. लेज़ी रिवर और वेव पूल भी है. यही नहीं, इस waterpark में एक्वा ट्रेल, बैकलेस, झरना, ड्राई लैंडिंग, केचक्रवात, ब्लैक होल, वेट डिस्को, अंब्रेला शॉवर, किड्स प्लानेट्स, रिवर राइड (लाल), फ्लावर शॉवर, रिवर राइड(ग्रीन) और भी कई चीजें हैं.
आनंदी वाटर पार्क उत्तर प्रदेश(water park in up) का सबसे बड़ा वाटर पार्क है. आनंदी वाटर पार्क(anandi water park in uttar pradesh) बाराबंकी से लगभग 13 से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर गर्मियों के दिन में बहुत सारे लोग हैं, जिससे भीड़-भाड़ से चांसेज ज्यादा होते है. हालांकि, इसके बावजूद भी पूरे देशवासियों को आनंदी वाटर पार्क अच्छे से स्वागत करता है. सोमवार से शुक्रवार बच्चों के लिए टिकट प्राइस ₹600 है जबकि एडल्ट के लिए ₹700 हैं. वही शनिवार रविवार या कोई त्यौहार की छुट्टी होती है तब बच्चों की टिकट प्राइस सेम (600 रुपया) रहती है और बड़े लोगों के लिए ₹800 प्राइस होता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन बच्चों की हाइट 70 सेंटीमीटर से कम है, उन बच्चों का कोई शुल्क नहीं लगेगा.
दिन | समय |
---|---|
रविवार | 09:00 am – 6:00 pm |
सोमवार | 10:00 am – 6:00 pm |
मंगलवार | 10:00 am – 6:00 pm |
बुधवार | 10:00 am – 6:00 pm |
बृहस्पतिवार | 10:00 am – 6:00 pm |
शुक्रवार | 10:00 am – 6:00 pm |
शनिवार | 10:00 am – 6:00 pm |
पता – कनाल रोड, फैजाबाद रोड, इंद्रा नहर के पास, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226028
2. फन गांव वाटरपार्क और चिल्ड्रन्स पार्क(fun gaon waterpark and childrens park) : यह वाटरपार्क उत्तर प्रदेश(up water park) के इलाहाबाद शहर के कुँदिरपुर में स्थित है. गर्मी के मौसम मे लाजवाब ‘फन गांव वाटर पार्क’ है. यहां स्नैक्स, खाने-पीने की चीजें, छोटे रेस्टोरेंट उपलब्ध हैं. हालांकि, बहुत महंगे हैं. सबसे पहले इस वाटर पार्क में आने से पहले टिकट खरीदें. उसके बाद आप कपड़े बदलने के लिए जा सकते हैं (वही पर कपड़े स्टोर के माध्यम से तैराकी पोशाक) और आनंद लें. इसके लिए भुगतान करने की आवश्यकता है. भुगतान आप यूपीआई या कैश के माध्यम से कर सकते हैं.
कई लोगों के मुताबिक, स्लाइडर्स और पूल अच्छे हैं, रेन डांस और वेव भी अच्छी है, पर मेंटेनेंस कि कमी दिखती है यदि मेंटेनेंस और अच्छा किया जाए तो शायद और बेहतर हो सकता है. बच्चों का झूला लगा तो है पर कुछ ही चलता है. हालांकि, अधिकतर लोगों ने इस वाटर पार्क के बारे में पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. इस वाटर पार्क में एडल्ट के लिए ₹500 टिकट प्राइस है जबकि 3 से 10 साल की उम्र के बच्चों के लिए ₹450 टिकट प्राइस है.
दिन | समय |
---|---|
रविवार | 10:00 am – 6:00 pm |
सोमवार | 10:00 am – 6:00 pm |
मंगलवार | 10:00 am – 6:00 pm |
बुधवार | 10:00 am – 6:00 pm |
बृहस्पतिवार | 10:00 am – 6:00 pm |
शुक्रवार | 10:00 am – 6:00 pm |
शनिवार | 10:00 am – 6:00 pm |
पता –कौशाम्बी रोड, झालवा, इलाहाबाद – 211011 (टीवीएस कॉलेज के पास)
3. आम्रपाली वाटर पार्क(Amrapali Water Park) : आम्रपाली वाटर पार्क उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा वाटर पार्क है. इस वाटर पार्क में भी आपको मनोरंजन के ढेर सारे सामान देखने को मिलेंगे. यहां पर अंब्रेला शॉवर, किड्स प्लानेट्स, रिवर राइड (लाल), फ्लावर शॉवर, जैसे कई सारी चीजें हैं, जिससे वाटर पार्क का सही लुत्फ उठा सकते हैं. लोगो के मुताबिक, छुट्टी के दिन बिल्कुल जाने लायक नही है, भीड़ को नियंत्रित करने का इनका सिस्टम फेल हो जाता है. बाकी दिनों के लिये ठीक हो सकता है. आम्रपाली वाटर पार्क का टिकट प्राइस बहुत ही महंगा है, जिस कारण जाने वाले लोगो का कहना है कि आम्रपाली वाटर पार्क पैसा वसूल वाटर पार्क नहीं है. बताया जाता है कि एडल्ट्स के लिए टिकट प्राइस ₹800 और बच्चों के लिए ₹600 हैं. खाने के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे, जिससे आपकी जेब ढीली हो सकती है. अगर आपके पास बजट हो इस वाटर पार्क में जाने के लिए तभी आप जाए.
आम्रपाली वाटर पार्क लखनऊ रेलवे स्टेशन से लगभग 25 किमी तथा एयरपोर्ट से 26 किमी की दूरी पर स्थित है. यहाँ कैब, ऑटो, या पर्सनल गाड़ी से जाया जा सकता है. कैसरबाग़ बस स्टेशन से यह पार्क 21 किमी की दूरी पर स्थित है.
दिन | समय |
---|---|
रविवार | 11am–5pm |
सोमवार | 11am–5pm |
मंगलवार | 11am–5pm |
बुधवार | 11am–5pm |
बृहस्पतिवार | 11am–5pm |
शुक्रवार | 11am–5pm |
शनिवार | 11am–5pm |
पता –टोंडन मार्ग, साहिलामऊ, उत्तर प्रदेश 226102
4. प्रेम वंडरलैंड एंड वॉटर किंगडम(prem wonderland and water kingdom) : यह एक मनोरंजन पार्क है, जिसमें पानी के स्लाइड, वेव पूल, और बच्चों और वयस्कों के लिए बहुत सारी राइड अवेलबल हैं. प्रेम वंडरलैंड एंड वॉटर किंगडम उत्तरप्रदेश का बहुत ही फेमस वाटर पार्क है. सिटी के थोड़ा बाहर बना हुआ है, किन्तु मस्ती के लिए बुरा नही है. फैमिली के साथ जाओ या दोस्तों के साथ बहुत बढ़िया जगह है.
प्रेम वंडरलैंड एंड वॉटर किंगडम में वाटरपार्क और मनोरंजन पार्क भी है, दोनों चीजों का एक ही जगह लुत्फ उठा सकते हैं. प्रेम वंडरलैंड एंड वॉटर किंगडम का टिकट प्राइस एडल्ट्स के लिए ₹400 है और अगर मनोरंजन पार्क का भी आनंद लेना चाहते हैं तो ₹500 लगेंगे. कॉस्ट्यूम चार्ज के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 150 रुपए अलग से देने होंगे. यही नहीं, locker का प्राइस 100 रुपया है.
दिन | समय |
---|---|
रविवार | 10am–8pm |
सोमवार | 10am–10pm |
मंगलवार | 10am–8pm |
बुधवार | 10am–8pm |
बृहस्पतिवार | 10am–8pm |
शुक्रवार | 10am–8pm |
शनिवार | 10am–8pm |
पता –ओवरहेड ब्रिज, रामपुर रोड, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश 244001
5. ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क(blue world theme park) : ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क एशिया के बड़े वाटर एम्यूजमेंट पार्क में से एक है जहां पर पूरे उत्तर प्रदेश से लोग आते है. इसमें धमाकेदार वॉटर स्लाइड, पूल, रोलर कोस्टर, और कई तरह की राइड हैं, जो लोगों को जाने पर विवश कर देता है. कानपुर में बना यह वाटर पार्क 25 एकड़ में फैला हुआ है. बताया जाता है कि एक दिन में 20,000 से अधिक मेहमानों का स्वागत करने की क्षमता के साथ, गंतव्य में 1,000 रनिंग फीट की भारत की पहली चेयर लिफ्ट (रोपवे ट्रैक) के साथ-साथ एक टर्निंग एंगल भी है.
25 से अधिक राइड्स और 10 विशाल स्लाइड हैं, जिनमें ड्राई राइड्स, जलीय वंडरलैंड, 7डी थिएटर, स्काई डाइव और भारत का सबसे बड़ा निजी संगीतमय फव्वारा और लेजर शो शामिल हैं. एड्रेनालाईन-पंपिंग रोलर कोस्टर, थ्रिल राइड और ढेरों की एक अनूठी श्रृंखला है. कुछ एक्वा फ़नल, टैट पूल, वॉटरफॉल, वेव पूल आदि हैं. ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क कानपुर शहर के बिठूर रोड में मंधाना से 2 किमी की दूरी पर स्थित है.
वाटरपार्क में गए लोगो ने बताया, “जाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बात जान ले, कम सामान ले जाये, कोशिश करे कि एक ही बैग में सब सामान फिट हो जाये, मोबाइल के लिए कवर जरूर से खरीद ले बाहर से 40₹ का मिलेगा बढ़िया वाला, समय से पहुच जाए 9 से 9:30 के बीच नही तो बड़े बड़े वाले वाटर स्लाइडिंग में लाइन लगाना पड़ सकता है, वो भी आधा आधा घंटा, घर से कोई भी खाने का आइटम लेके न जाये, वहाँ सब कुछ मिलेगा पैसे देके, दो लॉकर का इस्तेमाल करे एक मे सामान, दूसरे में जूता चप्पल या सैंडिल, घर से बड़े बड़े 4 पन्नी ले ले, कपड़ा गीला होने के बाद उसको रखने में आसानी होगी, कॉस्ट्यूम और लॉकर का पर्चा नही खोना चाहिए नही तो पैसा वापस नही मिलेगा, कोशिश करे कि जो कपड़ा पहन के आये हो उसको उसी के जेब मे रख दे और लास्ट में पहनने के बाद उसको निकाल सके.”
पार्क में इतना कुछ इंजॉय करने के लिए है कि आप जल्दी सुबह पहुँचे तो ही पूरा इंजॉय कर पाएंगे. होलीडे और शनिवार ,रविवार को भीड़ ज्यादा होती है इस लिए फीस भी ज्यादा होती है बाकी सामान्य दिनों में 750 में दोनों पार्क एव 650 रुपये में कोई एक पार्क का आनन्द (प्रति व्यक्ति) ले सकते है. समय: सुबह 10 से शाम 8 बजे तक लेकिन 7 बजे से वाटर राइड बन्द हो जाती है. खाना पीना: बाहर का कोई भोज्य पदार्थ आप अंदर नही ले जा सकते अंदर रीजनेबल प्राइज में मिल जाता है. कॉस्ट्यूम: इसके लिए 250/- प्रति व्यक्ति देना होता है जिसमे से वापस करने पर 70/- कट कर शेष वापस हो जाता है. साफ सफाई- साफ सफाई का बेहतर प्रबन्ध किया गया है. विशेष आकर्षण – विभिन्न प्रकार के झूले, वाटर राइड, सुहाना सफर, चाइना इजिप्ट ब्रिटेन इत्यादि की थीम पार्क डिफरेंट सेल्फी पॉइंट इत्यादि.
दिन | समय |
---|---|
रविवार | 10am–8pm |
सोमवार | 10am–8pm |
मंगलवार | 10am–8pm |
बुधवार | 10am–8pm |
बृहस्पतिवार | 10am–8pm |
शुक्रवार | 10am–8pm |
शनिवार | 10am–8pm |
पता –मंधाना-बिठूर रोड, कानपुर, उत्तर प्रदेश 209217
6. वाराणसी फन सिटी(Varanasi Fun City) : वाकई यह मजेदार जगह है. वाराणसी फन सिटी छोटा वॉटर पार्क है, जहां जानवरों की मूर्तियां, वेव पूल, और स्लाइड हैं. यहां फ़व्वारे में मौज-मस्ती कर सकते हैं. कई लोगों का कहना है कि अकेले मत जाओ 5-10 दोस्तों के समूह के लिए यह सबसे अच्छा है. इस जगह पर परिवार के साथ भी आनंद ले सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आपकी मदद करने के लिए लोग हैं. यह वाटरपार्क काफी दूर में फैली है. और वयस्कों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी राइड्स है. कोई भी दैनिक आधार पर निर्दिष्ट समय के दौरान इसके किसी एक पूल में आनंद ले सकते है. यह बहुत अच्छा है कि उनके पास आनंद लेने के लिए बहुत सी चीजें हैं. वाराणसी के इस वाटर पार्क के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास एक पूल में लहरें हैं, पूल में लहरों के कारण यह सबसे बड़ा अनुभव है. लहरें हर दिन 2 बार शुरू होती हैं, एक दोपहर 12:30 बजे और दूसरा दोपहर 1:30 बजे.
दिन | समय |
---|---|
रविवार | 10:00 am – 6:00 pm |
सोमवार | 10:00 am – 6:00 pm |
मंगलवार | 10:00 am – 6:00 pm |
बुधवार | 10:00 am – 6:00 pm |
बृहस्पतिवार | 10:00 am – 6:00 pm |
शुक्रवार | 10:00 am – 6:00 pm |
शनिवार | 10:00 am – 6:00 pm |
पता –सोना तालाब, पांडेपुर पंचकोशी रोड, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के सामने दनियालपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश 221007
7. फंटासिया वाटरपार्क एंड रिजॉर्ट(Funtasia Waterpark and Resort) : फंटासिया वाटर पार्क वाराणसी में स्थित एक वाटर थीम पार्क है. यह भारत का सबसे अच्छा रिसॉर्ट और वाटरपार्क में से एक है, जो चांदमारी लोधन, वाराणसी में स्थित है. यह वाटर पार्क 1.4 एकड़ भूमि के क्षेत्र में फैला हुआ है. पार्क में चार पूल, टेढ़ी-मेढ़ी पानी वाली स्लाइड, और शांत नदी है. इसके साथ ही, मशरूम जैसे दिखने वाले फ़व्वारे भी मौजूद है.
एडल्ट्स लोगों के लिए ₹500 टिकट प्राइस है परंतु केवल सोमवार से शनिवार तक ही है. वहीं रविवार को टिकट प्राइस में वृद्धि देखने को मिलेगी. जी हां, रविवार के दिन एडल्ट्स के लिए ₹600 टिकट प्राइस है. जिन बच्चों की हाइट 3 फीट से कम है उन्हें कोई शुल्क नहीं लगेगा जबकि 3 फीट से 4 फीट के बीच बच्चों के लिए ₹100 टिकट में माफ होगा यानी 400 रुपया सोमवार से शनिवार तक और रविवार को तीन से चार फीट बच्चों के लिए ₹500 लगेगा.
दिन | समय |
---|---|
रविवार | 10:00 am – 6:00 pm |
सोमवार | 10:00 am – 6:00 pm |
मंगलवार | 10:00 am – 6:00 pm |
बुधवार | 10:00 am – 6:00 pm |
बृहस्पतिवार | 10:00 am – 6:00 pm |
शुक्रवार | 10:00 am – 6:00 pm |
शनिवार | 10:00 am – 6:00 pm |
पता –लोधन, वाराणसी रिंग रोड के पास, चांदमारी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश 221003
8. निलंश थीम पार्क रिसॉर्ट और वॉटर पार्क(Nilansh Theme Park Resort & Water Park) : नीलांश वाटर पार्क बहुत ही अच्छी जगह है. यह एक बहुत अच्छा वाटर पार्क है. यहां पर बहुत सारे लोग दोस्तों के साथ घूमने के लिए आते हैं. यहां पर सीलिंग पूल और भी बहुत अच्छी चीजें हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है.
लाजवाब अप्रितिम बेमिसाल,, पारिवारिक माहौल है. बच्चे वहीं रहने की ज़िद करने लगते हैं. छुट्टियां मनाने के लिए सर्वोत्तम जगह है. छुट्टियों में इस Water Park में जाने का अच्छा विकल्प है. मगर भीड़ ज्यादा रहती है. पानी थोड़ा कम स्वच्छ रहता है. खाना और नाश्ते की क्वालिटी कम अच्छी है. फिर भी परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते है. चिल्ड्रन ट्रेन और बोटिंग में कुछ खास adventure नही है. कई लोगों ने इस वाटर पार्क को अच्छा रिव्यु दिया है.
दिन | समय |
---|---|
रविवार | 11am–5pm |
सोमवार | 11am–5pm |
मंगलवार | 11am–5pm |
बुधवार | 11am–5pm |
बृहस्पतिवार | 11am–5pm |
शुक्रवार | 11am–5pm |
शनिवार | 11am–5pm |
पता –गोमती रिवर व्यू रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस NH 25A, यकरिया कलां, इटौंजा ब्रिज के पास, उत्तर प्रदेश 226203
9. कृष्णा गोकुल वाटर पार्क(Krishna Gokul Water Park): यह घरों के बीच स्थित एक छोटा वाटर पार्क है. इसमें साफ पानी और कुछ पानी की स्लाइड हैं. बच्चे और बड़े इस पूल में नहाने का लुत्फ उठा सकते हैं. पूल के अंदर का पानी बहुत गहरा नहीं है और यह छोटे बच्चों और बड़े बच्चों के लिए आदर्श रूप से उपयुक्त है. यह शहर के मध्य में स्थित है और किसी के लिए भी इस तक पहुंचना आसान बनाता है. इसमें बैठने की व्यवस्था के साथ एक छोटा सा भोजनालय है.
शहर के लोग अपने बच्चों के लिए इस वाटर पार्क को चुन सकते हैं. बच्चे प्रतिदिन इस पार्क में आ सकते हैं और मौज-मस्ती कर सकते हैं क्योंकि यह आसानी से सुलभ है. यह शीतला माता मंदिर के पास स्थित है. इस वाटर पार्क में जाने के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है।.आप इस कुंड के ठंडे पानी में हल्के कपड़े पहन सकते हैं और गर्मियों का आनंद ले सकते हैं. यह बच्चों के मनोरंजन के लिए साल भर खुला रहता है. यह एक मध्यम आकार का वाटर पार्क है जो सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ आता है. इसमें आपका क़ीमती सामान रखने के लिए एक निःशुल्क लॉकर भी है. आप एक छोटी सी कीमत के लिए पूरे दिन मज़े कर सकते हैं. यह गांव देवी दुर्गा और काली को समर्पित कई मंदिरों से युक्त है. गाँव की सैर करें और इस मनोरंजन पार्क में कुछ उत्साह का आनंद लें.
दिन | समय |
---|---|
रविवार | 9am–7pm |
सोमवार | 9am–7pm |
मंगलवार | 9am–7pm |
बुधवार | 9am–7pm |
बृहस्पतिवार | 9am–7pm |
शुक्रवार | 9am–7pm |
शनिवार | 9am–7pm |
पता –सलारपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश 221007
10. ड्रिजलिंग लैंड(drizzling land) : इस गर्म मौसम में गाजियाबाद में परिवार के दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जाने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है. वास्तव में इसमें बहुत ही अद्भुत स्लाइड पूल, वेव पूल और अद्भुत सवारी हैं. अलग-अलग आयु वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क अलग-अलग है. क्लीन ट्रायल चेंजिंग रूम सुविधा, लॉकर सुविधा, पेयजल सुविधा भी उपलब्ध है. मनोरंजन के उद्देश्य से यह जाने के लिए एक शानदार जगह है, लेकिन कुछ प्रतिबंध हैं कि आपको या तो नायलॉन के कपड़े पहनने होंगे या आपको केवल उन्हीं से पोशाक खरीदनी होगी. खाने की गुणवत्ता सामान्य होती है, लेकिन कीमतें अधिक होती हैं, यह एक बहुत बड़ी कमी है. कैंटीन की सुविधा भी ठीक नहीं है. अन्यथा अन्य चीजें शानदार हैं.
परिवार और दोस्तों के साथ आनंद लेने के लिए यह एक मजेदार जगह है. हालांकि, वे खुलने का समय सुबह 10 बजे बताते हैं. 11 बजे तक पहुंचना बेहतर है. क्योंकि 10 बजे तालाबों की सफाई हो रही होती है. इसके अलावा, शाम को 4 बजे के बाद जाना सबसे अच्छा है क्योंकि तब आप मनोरंजन पार्क का भी आनंद ले सकते हैं, क्योंकि यह गर्मियों के दौरान सुबह बंद रहता है. खाना काफी अच्छा है. आप यहां अपनी यात्रा का अच्छे से लुत्फ उठा पाएंगे.
दिन | समय |
---|---|
रविवार | 10am–6pm |
सोमवार | 10am–6pm |
मंगलवार | 10am–6pm |
बुधवार | 10am–6pm |
बृहस्पतिवार | 10am–6pm |
शुक्रवार | 10am–6pm |
शनिवार | 10am–6pm |
पता –8 किमी माइल स्टोन, दिल्ली-मेरठ हाइवे, दुहाई, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 201003
इसी तरह की जानकारी के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
Greetings! Very useful advice in this particular article! Its the little changes that will make the biggest changes. Thanks for sharing!