जो उम्मीदवार कंप्यूटर असिस्टेंट के फॉर्म भर चुके हैं और इसके परीक्षा में चयनित हो चुके हैं उन्हें मैं बता दूं कि अब कंप्यूटर असिस्टेंट के Skill Test के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार स्किल टेस्ट के लिए जाने वाले हैं वह अपना एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर ले.
फॉर्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 10/08 2022 से लेकर 31/08/2022 तक निर्धारित किया गया था.

फार्म भरने का फीस(Form fees): इस फॉर्म को भरने के लिए जो उम्मीदवार Gen/OBC वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें 1186 रुपया देना था तथा यह फार्म सिर्फ जनरल और ओबीसी के लिए ही था.
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 21 वर्ष जब की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखा गया था.
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से बैचलर की डिग्री पास होना चाहिए इसके साथ साथ हिंदी टाइपिंग स्पीड (Hindi Typing Speed) 30 WPM तक होना चाहिए.
UPPCL Computer Assistant 2022 Vacancy Details: 03 पद
Post नाम | Total पोस्ट |
Computet Assistant | 03 |
UPPCL Computer Assistant 2022 Vacancy Category Wise details
Post का नाम | UR | EWS | OBC | SC /ST | Total |
Computer Assistant | 01 | 0 | 02 | 0 | 03 |
- UPPCL Computer Assistant Admit Card: uppcl कंप्यूटर असिस्टेंट का एडमिट कार्ड 10//12/2022 को आयोजित किया गया था.
UPPCL Computer Assistant Exam: UPPCL का परीक्षा दिसंबर 2022 में लिया गया था.
UPPCL Computer Assistant Answer key: Uppcl का आंसर की 28/12/2022 को आया था.
UPPCL Computer Assistant रिजल्ट: Uppcl का रिजल्ट 27/02/2023 को आया था.
Skill Test एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें