शिक्षा-रोजगार

आर्मी अग्निवीर का रिजल्ट आ गया यहां से चेक करें अपना रिजल्ट

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार आर्मी अग्निवीर के परीक्षा फॉर्म भरे थे और परीक्षा दिए थे उनका रिजल्ट आ गया है वह उम्मीदवार अपना रिजल्ट अवश्य देखें

फॉर्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को 16 फरवरी 2023 से लास्ट समय 20 मार्च 2023 तक भरा गया था. इसका एडमिट कार्ड 05/04/2023 को आया जबकि इसका रिजल्ट 20/05/2023 को लागू किया गया.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): इस फार्म को भरने के लिए जो उम्मीदवार Gen/Obc/ Ews वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं उनके लिए 250 रुपया जबकि Sc/St से बिलॉन्ग करने वाले उम्मीदवार को 250 रुपया लगा था.

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 21 वर्ष तक रखा गया था यानी उम्मीदवार का जन्म 1/10/ 2002 से 01/04/2006 के बीच होना चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता(Educatin Eligibility): उम्मीदवार के पास आठवीं दसवीं तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना चाहिए जिसका आवश्यकता पद के अनुसार अलग-अलग है.

Army Agniveer Physical Eligibility 2023

Type पुरुष मार्कस
रनिंग 1.6 Km 60 मार्क्स
रनिंग टाइम 5 मिनट 30 सेकंड
पुश अप 10 बार 40 मार्क्स
Ditch 9 Feet

रिजल्ट(Result): उम्मीदवार आर्मी अग्निवीर का रिजल्ट आ गया है. यह रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ मोड में डाउनलोड हो रहा है यदि आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *