शिक्षा-रोजगार

Bihar BPSC ने प्राइमरी स्कूल शिक्षक के लिए 170461 बंपर पदों पर भर्तियां जारी की

खबर शेयर करें

जो अभिभावक अपने जीवन में शिक्षक बनने की सपना देखते हैं तथा शिक्षक बनने की तैयारी करते हैं उन्हें बता दें कि बिहार बीपीएससी के द्वारा प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए लाखो पदों पर ऑनलाइन भर्तियां जारी कर दी है.

फॉर्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को भरने का शुरुआती समय 15/06/2023 से लेकर अंतिम समय 12/07/2023 तक रखा गया है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 750 रुपया जबकि Sc/St वालों के लिए साथ ही साथ किसी भी वर्ग के महिला के लिए भी फॉर्म भरने का फीस 200 रुपया लग रहा है.

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 37 वर्ष तक होनी चाहिए.

उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Link Activated 15/06/2023

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फार्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम बैचलर की डिग्री किसी भी विषय से पास होनी चाहिए.

Bihar School Teacher एग्जाम 2023: Post Wise Details

पोस्ट का नामकुल पद
Primary Teacher Class 1से 5 तक 79943
TGT Teacher Class 9 से 10 तक 32916
PGT Teacher Class 11 से 12 तक 57602
कुल पद 170461

सैलरी(Salary): बिहार प्राइमरी शिक्षक का सैलरी शुरू में 25000 से लेकर 40630 तक जाती है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *