जो उम्मीदवार DELED फॉर्म भर चुके हैं उन्हें मैं बता दूं की अब डीएलएड ने आप एग्जाम टेस्ट लेने के लिए अपना एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जो उम्मीदवार इस एग्जाम को देने जाने वाले हैं उन्हें मैं बता दूं कि वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले ताकि आपको परीक्षा देने में कोई तकलीफ ना हो अन्यथा बिना एडमिट कार्ड के आप परीक्षा केंद्र पर जाएंगे तो वहां आपको रोक दिया जाएगा तथा परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी इसीलिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड कलर प्रिंट में अवश्य निकलवा लें ताकि आपको परीक्षा देने में दिक्कत ना हो.
फॉर्म भरने का समय(Form fill Date): इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 25 जनवरी 2023 से लेकर 14 फरवरी 2023 तक रखा गया था.
फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 960 रुपया जबकि Sc/St वालों के लिए 760 रुपया लग रहा था.

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार इंटरमीडिएट 50% मार्क से पास होना चाहिए जबकि Sc/St वाले 45% मार्क्स से पास होनी चाहिए.
कोर्स नाम(Cource name): Bihar DELED (2 years BTC)
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 17 वर्ष की अधिकतम आयु की कोई मांग नहीं की गई थी.
Exam Date: बिहार डीएलएड का एग्जाम 5 जून से लेकर 15 जून 2023 तक होगा.