शिक्षा-रोजगार

BSF हेड कांस्टेबल ने RO/RM पदों के लिए 247 पदों की भर्तियां जारी की

खबर शेयर करें

बीएसएफ हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर एंड रेडियो मैकेनिक के लिए 247 पदों की भर्तियां जारी की है. जो उम्मीदवार इस फार्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं या इस फॉर्म को भरने में इच्छा रखते हैं उनके लिए बीएसएफ हेड कांस्टेबल की तरफ से 247 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

आवेदन की तिथि: फार्म भरने वाले उम्मीदवार को मैं यह सूचित कर दू कि फॉर्म भरने का शुरुआती समय 22/04/2023 से अंतिम समय 21/05/2023 तक की बीएसएफ के द्वारा रखी गई है जो कि बहुत जल्द ही खत्म होने वाली होने वाला है.

फॉर्म फीस: जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews वर्ग से आते हैं उनके लिए फॉर्म भरने का फीस 100 रुपया जबकि Sc/St और Female के लिए फॉर्म भरने का फीस बीएसएफ की तरफ से निशुल्क रखा गया है.

उम्र सीमा: फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता: बीएसएफ हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर तथा रेडियो मैकेनिक के फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार के पास 10+2 की परीक्षा PCM से 60% किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी चाहिए. इसके साथ साथ ITI भी होने चाहिए.

BSF HC RO/RM Vacancy Details Total: 247

पोस्ट के नाम कुल पद
Head Constable HC Radio
Operator RO
217
Head Constable HC Radio
Mechanic RM
30

BSF HEAD CONSTABLE EXAM PATTERN 2023

Exam Level 12वी पास
Exam mode ऑफलाइन
परीक्षा का प्रकार Objective mode
कुल प्रश्न200
कुल अंक200
नेगेटिव मार्क्स1/4

BSF Head Constable Syllabus: बीएसएफ हेड कांस्टेबल की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से कराया जाता है. जिसमें प्रश्नों की संख्या 200 होती है. प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक मिलते हैं. जबकि एक गलत प्रश्न पर एक चौथाई अंक काट लिए जाते हैं. यह एग्जाम 2 घंटे तक होता है.

उम्मीदवार फार्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें∆∆∆~Click

Subjects No of question Marks Time duration
General Awareness 3535
Reasoning Ability 3535
Numerical Ability 3030 2 hours
English 10030
Total 200100

सैलरी (Salary): बीएसएफ हेड कांस्टेबल में चयन हो जाने के बाद उम्मीदवार को शुरु मे सैलरी 25500 जबकि कुछ साल बीत जाने के बाद चयनित उम्मीदवार के सैलरी में बढ़ोतरी होती है और यह सैलरी अधिकतम बढ़कर 81100 तक जाती हैं.

नोट : उम्मीदवार फॉर्म भरने से पहले आपके पास 10+2 के मार्कशीट, आईडी प्रूफ, साइन तथा बेसिक एड्रेस अवश्य ले लें.

उम्मीदवार SSC MTS के पेपर1 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे∆∆∆$$£$€


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *