CGPSC Hostel superintendent ग्रेड D के लिए ऑनलाइन भर्तीया जारी किया जो उम्मीदवार इस फॉर्म को लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं या इस फार्म को भरने में इच्छा रखते हैं उनके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
फॉर्म भरने का समय: जो कैंडीडेट्स इस फार्म को भरना चाहते हैं उन्हें बता दूं कि इस फॉर्म को भरने का शुरुआती समय 20/ 05/ 2023 जबकि इस फार्म का भरने का अंतिम समय 05/ 06 /2023 तक रखा गया है. फॉर्म सुधार date 09 से 10 जून 2023 रखा गया है.

फॉर्म भरने का फीस: यह फॉर्म केवल छत्तीसगढ़ के निवासी के लिए ही है इसीलिए इस फॉर को भरने के लिए कैंडिडेट्स को 0 रुपया जबकि फॉर्म भरते समय कुछ गलती हो जाने पर उसके सुधार के लिए 500 रुपया जुर्माना के रूप में देना होगा.
कैंडीडेट्स इस फार्म को भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें link Activate in 20/05 2023
उम्र सीमा: इस फार्म को भरने वाले कैंडिडेट्स का न्यूनतम आयु 21 वर्ष जब की अधिकतम आयु 35 वर्ष तक रहना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता: इस फॉर्म को भरने के लिए कैंडिडेट्स के पास इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से प्राप्त होनी चाहिए.
पद का नाम: Hostel Superintendent Grade D
सैलरी: चयन हो जाने के बाद कैंडीडेट्स का शुरुआती सैलरी 35400 से 112400 के बीच पद के अनुसार मिलता है.
नोट: कैंडीडेट्स फॉर्म भरने से पहले आपके पास ऑल डॉक्युमेंट्स, हैंड राइटिंग, आईडी प्रूफ फोटो, साइन, आदि अवश्य होना चाहिए.