आज घरेलू भारतीय शेयर बाजार में बुल और बियर के साथ देखने को मिली जबरदस्त युद्ध दोनों ने मार्केट को किसी तरफ जाने ही नहीं दिया. जिसके कारण मार्केट अपना आज दिन का कारोबार एक रेंज में ही समाप्त किया. जब भी मार्केट ऊपर जाने को करता था तब बियर भारी पड़ जाते थे और जब मार्केट नीचे जाने को करता था तब बुल भारी पड़ जाते थे. जिसके वजह से मार्केट आज का कारोबार एक रेंज में है करके रह गया.

आज गिरने वाले इंडेक्स सेंसेक्स 0.66% फीसदी यानी 413 अंक गिरकर 61932.47 पर रुका, निफ़्टी बैंक 0.39% फीसदी यानी 168.40 अंक गिरकर 43903.70 पर रुका और साथ ही nifty 50 0.68 यानी 125.7 गिरकर 18286.50 पर आज का अपना कारोबार समाप्त किया.
आज चढ़ने वाले पांच एक्टिव शेयर: आज भारतीय शेयर बाजार में बुल और बीयर के लड़ने के बाद भी पांच ऐसे टॉप शेयर हैं जो आज अपना कारोबार हरियाली के साथ किए हैं. BPCL 1.48% फीसदी यानी 5.30 अंक चढ़ा,ONGC 1.45% फीसदी यानी 2.40 अंक चढ़ा, Coal India 1.37% फीसदी यानी 3.35 अंक चढ़ा, Bajaj Finance 1.08% फीसदी यानी 72.30 अंक चढ़ा साथ ही NTPC 0.85% फीसदी यानी 1.50 अंक चढ़कर आज का अपना कारोबार समाप्त किया.
गिरने वाले पांच एक्टिव शेयर: आज भारतीय शेयर बाजार में गिरने वाले शेयर एचडीएफसी 2.22% फीसदी यानी 61.70 अंक गिरकर 2722.65 पर रुका, Tata motors 1.83% फीसदी यानी 9.70 अंक गिरकर 521.15 पर रुका, M&M 1.80% फीसदी यानी 23.20 अंक गिरकर 1262.45 पर रुका, HDFC BANK 1.70% फीसदी यानी 28. 50 अंक गिरकर 1647.30 पर रुका साथ ही APPOLO HOSPITAL 1.53% फीसदी यानी 70.75 अंक गिरकर 4555.10 आज का अपना कारोबार समाप्त किया.