शेयर मार्केट में कैंडलेस्टिक पेटर्न बाजार को समझने में बहुत सहयोग करता है क्योंकि इसी से मार्केट का ट्रैंड का पता चलता है कि मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे जब मार्केट किसी एक ट्रेंड में लंबे समय से जाता है तो वहां पर या कुछ समय बाद मार्केट एक ही ट्रेंड में जाते-जाते थक जाता है और वहां से मार्केट अपनी दिशा को बदलना चाहता है. इसी प्रकार दो ऐसे कैंडल हैं जहां पर मार्केट थक कर अपना ट्रेंड चेंज करता है. वह शूटिंग स्टार कैंडल तथा हैंगिंग मैन कैंडल जो मार्केट को इस प्रकार के बिहेवियर को समझने में मदद करता है.
- शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle): यह एक Bearish Candle है जिसका बॉडी बहुत छोटा लेकिन शैडो बहुत बड़ा होता है इस कैंडल का रंग लाल या हारा कोई भी हो सकता है. यह कैंडल टॉप पर बनता है. जब बाजार ऊपर जा चुका होता है और टॉप पर इस प्रकार के कैंडल बनता है तो समझ जाना कि Buyer थक चुके हैं और यहां से Sellars बाजार को नीचे ले जाने की तैयारी में लग चुके हैं.

इस कैंडल पर trade लेने के बाद आपका स्टॉप लॉस शैडो पर होना चाहिए और जैसे-जैसे बाजार नीचे जाता है अपना stop-loss को घटाते चलना है.
2 . हैंगिंग मैन (Hanging Man): यह कैंडल शूटिंग स्टार कैंडल के उल्टा है लेकिन इसका काम शूटिंग स्टार कैंडल के ही जैसा है इस कैंडल का बॉडी बहुत छोटा जबकि शैडो बॉडी से दो-तीन गुना बड़ा होता है जब बाजार लंबे समय से चढ़ते चढ़ते टॉप पर आ जाता है और तब इस प्रकार के कैंडल बनता है तो समझ जाना चाहिए कि Buyer अब थक चुके हैं अब यहां से Sellars बाजार को नीचे ले जाने की तैयारी में है.

इस कैंडल पर ट्रेड लेने के बाद आपका स्टॉप लॉस कैंडल के शैडो के अनुसार होना चाहिए