शिक्षा-रोजगार

IDIB Bank Executive के लिए 1036 पदों पर ऑनलाइन भर्तियां जारी किया

खबर शेयर करें

IDIB बैंक ने एग्जीक्यूटिव के लिए 1036 पदों पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या इस फॉर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि IDIB बैंक की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इच्छुक उम्मीदवार इस फार्म को अवश्य भरें.

फॉर्म भरने का समय(Form fill Date): जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं उन्हें बता दूं कि इस फॉर्म का भरने का शुरुआती समय 24/05/2023 से लेकर फॉर्म भरने का अंतिम समय 07/06/2023 रखा गया है साथ ही साथ एग्जाम डेट भी 02/07/2023 को आयोजित करने का समय सुनिश्चित कर दिया गया है.

फार्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/ Obc/Ews वर्ग से आते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 1000 रुपया जबकि Sc/St वालों के लिए फॉर्म भरने के लिए 200 रुपया देना होगा.

उम्र सीमा(Age limit): जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं उनका न्यूनतम आयु 20 वर्ष की अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए.

उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें clik here

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.

IDBI BANK Executive पोस्ट 1036 पद

IDIB Bank Executive Recruitment 2023 post wise details

पोस्ट का नामUREWSOBC SCSTTotal
Executive on Contract 451103255160671036

सैलरी(Salary): IDIB BANK का monthly salary 29000 रूपये है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *