शिक्षा-रोजगार

इंडियन Navy Aginveer ने SSR/MR के लिए 1465 पदों पर ऑनलाइन भर्तियां जारी

खबर शेयर करें

इंडियन नेवी एसएसआर कथा एमआर के लिए 1465 पदों पर ऑनलाइन भर्ती या जारी किया जो उम्मीदवार दसवीं पास करके इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं इस फॉर्म को लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो उनके लिए इंडियन नेवी की तरफ से खुशखबरी जारी किया गया है.

इंडियन नेवी अग्निवीर का यह एक सैन्य नौकरी है जिसमें दसवीं पास तथा 12वीं पास छात्र को सैनिक बनने का मौका मिलता है जो कैंडीडेट्स अपने जीवन में सैन्य बनने की सोच रखा है उनके लिए महत्वपूर्ण चुनौती है.

फॉर्म भरने का समय( Form Date): जो कैंडीडेट्स इस फॉर्म को भरना चाहते हैं उन्हें मैं बता दूं कि इस फॉर्म भरने का शुरुआती तारीख 29/05/2023 जबकि इस फॉर्म का अंतिम समय 15/06/2023 रखा गया है.

फार्म भरने का फीस(Form fees): जो कैंडीडेट्स Gen/OBC/EWS वर्ग से आते हैं उनके लिए फॉर्म भरने का फीस 550 रुपया साथ ही साथ SC/ST तथा महिला के लिए भी फॉर्म भरने का फीस 550 रुपया ही रखा गया है.

उम्र सीमा(Age Limit): इस फॉर को भरने के लिए कैंडिडेट्स का जन्म 01/11/2002 से 30/04/2006 के बीच होना चाहिए तभी इस फॉर्म को भर सकते हैं.

Inadian Navy Agniveer 2023 कुल पोस्ट 1465

पोस्ट का नाम कुल पोस्ट
अग्निविर SSR 1365
अग्निविर MR 100
कुल पोस्ट 1465

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इंडियन नेवी अग्निवीर में 2 पद हैं जिनमें अग्नीवीर SSR के लिए छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से PCM विषय में पास होना चाहिए साथ ही इंडियन MR के लिए दसवीं की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से प्राप्त होनी पास होनी चाहिए.

कैंडीडेट्स फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें CLICK Activate 29/05/2023

शारीरिक योग्यता(Physical Eligibility): शारीरिक योग्यता में कैंडिडेट के पास निम्न प्रकार की योग्यता होनी चाहिए तथा दौड़ने की क्षमता होनी चाहिए और हाई जंप लगाने की छमता, पुश अप करने की क्षमता तथा सीट अप्स करने की क्षमता होनी चाहिए.

Type Male Female
Height 157 CMS 152 CMS
Running 1.6 km 1.6 km
Running time 6.30 मिनट 8 मिनट
उठक बैठक20 बार15 बार
पुश अप 12 बार _
सीट अप्स10 बार _

इंडियन नेवी SSR/MR एग्जाम पैटर्न 2023: इंडियन नेवी एसएसआर का परीक्षा 100 अंकों का ऑनलाइन माध्यम से कराया जाता है जिसमें प्रश्नों की संख्या 100 objective रूप में माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों रहता है एक सही प्रश्न पर एकांकी जबकि गलत एक गलत प्रश्न पर 0.25 अंक काट लिए जाते हैं तथा एग्जाम का समय 60 मिनट का होता है.

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय अवधि
सामान्य ज्ञान2525
गणित2525
विज्ञान252560 मिनट
अंग्रेजी2525
कुल100100

दोस्तों मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि इंडियन नेवी का सिलेक्शन चार चरणों में होता है

  • Written Exam
  • Phyiscal Exam
  • Medical Exam
  • Final Merit List

सैलरी(salary): इंडियन नेवी चयन हों जाने के बाद कैंडीडेट्स का महीना पद के अनुसार 35400 से शुरू होकर 1 लाख 12 हजार 400 सौ तक जाता है.

नोट: इंडियन नेवी अग्निवीर की परीक्षा फार्म फार्म भरने के लिए कैंडीडेट्स के पास दसवीं तथा 12वीं का मार्कशीट सलेट वाला पासपोर्ट साइज फोटो, साइन, आईडी प्रूफ तथा बेसिक एड्रेस जरूर ले ले.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *