जो उम्मीदवार नौकरी के तैयारी कर रहे हैं या इस फार्म का आने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि इंडिया ने चार्जमैन के लिए 372 पदों पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म को अवश्य भरें.
फार्म भरने का समय(Form fill Date): जो उम्मीदवार इस फार्म को भरना चाहते हैं उन्हें मैं बता दूं कि फॉर्म भरने का शुरुआती समय 15/05/2023 जबकि इस फॉर्म का अंतिम समय 29/05/2023 तक के निर्धारित किया गया है.

फार्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने का फीस 278 रुपया जबकि SC/ST वालों को फॉर्म भरने का फीस निशुल्क रखा गया है.
इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
उम्र सीमा(Age limit): जो उम्मीदवार इस फार्म को भरना चाहते हैं उन्हें मैं बता दूं कि इस फॉर्म को भरने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष तक है.
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): फार्म भरने के लिए उम्मीदवार के पास दसवीं तथा इंटरमीडिएट पास होना चाहिए इसके साथ-साथ डिप्लोमा का डिग्री भी होना चाहिए.
कुल पद(total post): 372 पद
Idian Navy Civilian Entrance Test Chargeman 2 के लिए 372 पद Category wise Vacancy details
post का नाम | UR | OBC | EWS | SC | St | Total |
Indian Naval Civilian Entrance Test INCT Chargeman 2 | 216 | 74 | 25 | 42 | 15 | 372 |