भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो में विभिन्न 24 पदों पर निकली भर्तियां जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या इस फॉर्म को आने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें बता दें कि इस शुरु ने 24 पदों पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है इच्छुक उम्मीदवार आवेदन जरूर करें.

फॉर्म भरने का समय(Form fill date): जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं उन्हें मैं बता दूं कि इस फॉर्म को भरने का शुरुआती समय 13/05/2023 जबकि इसका अंतिम समय 30/05/2023 तक है.
फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/ Obc/ Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने का फीस 500 रुपया जबकिSc/St वालों को फॉर्म भरने के लिए 100 रुपया देना होगा.
विभाग का नाम: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
पदों की संख्या: कुल 26 पद हैं.
पदों का नाम | पद |
Technician B | 16 |
Draftman B | 02 |
weight vichle A | 05 |
Light vichal Driver A | 03 |
कुल पद | 26 |
शैक्षणिक योग्यता(Education eligibility): इस फार्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास दसवीं तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना चाहिए इसके साथ-साथ किसी भी डिप्लोमा की डिग्री भी होना चाहिए.
इच्छुक उम्मीदवार इस फार्म को भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें click here
सैलरी(salary): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में कर्मचारियों का शुरुआती सैलरी 15600 से लेकर 39100 रूपये तक है.