शिक्षा-रोजगार

ITBP ने Sub Inspecter (SI) तथा ESC के लिए 9 पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी किया

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या इस फॉर्म को लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए मैं बता दूं कि आईटीबीपी की तरफ से नव पौधों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है

भरने का समय(Form fill Date): जो कैंडीडेट्स इस फॉर्म को भरना चाहते हैं उन्हें मैं बता दूं कि इस फॉर्म को भरने का शुरुआती समय 19/05/2023 जबकि अंतिम समय 17/06/2023 तक है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 200 रुपया जबकि Sc/St वालों के लिए तथा किसी भी वर्ग के महिलाओं के लिए फॉर्म भरने का फीस 0 रुपया रखा गया है.

उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

उम्र सीमा(Age limit): जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं उन्हें मैं बता दूं कि इस फॉर्म के भरने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): उम्मीदवार के पास साइकोलॉजी से मास्टर की डिग्री किसी भी यूनिवर्सिटी से पास होने चाहिए.

ITBP Sub Inspectors ESC Recruitment 2023 Vacancy details: total 09 पद

पोस्ट का नामटोटल पोस्ट
Sub Inspector Educations &
Stress Counsellor (Male)
08
Sub Inspector Education &
Stress Counsellor Male & Female
01

ITBP SI & ESC Vacancy 2023 Category wise

GenderURSCOBC Total
Male 05010208
Female 0101
Total 06010209

ITBP SI तथा ESC Exam Pattern 2023

SubjectNo of queMarksTime Duration
English 2020
Hindi 2020
General awarness 2020
Quantitative Aptitude 2020120 मिनट
Reasoning 2020
Total 100100

सिलेक्शन प्रक्रिया (Selection Process):

  • Check Official Norification
  • PET/PST
  • Written Exam
  • Skill Test
  • Medical Test
  • Merit List

सैलरी(Salary): ITBP SI & ESP का सैलरी 7 वे CPC के अनुसार 35,400 से लेकर 102400 तक है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *