जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या इस फॉर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूंगी झारखंड हाई कोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट के लिए 42 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने में इच्छा रखते हैं वह इस फार्म को जरूर भरें.
फार्म भरने का समय(Form fill date): जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं उन्हें मैं बता दूं कि इस फॉर्म को भरने का शुरुआती समय 25/05/2023 से लेकर इसका अंतिम समय 24/06/2023 तक रखा गया है.
फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/OBC/EWS से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें इस फार्म को भरने के लिए 500 रुपया जबकि SC/ST वालों को फॉर्म भरने के लिए 125 रुपया लग रहा है.

उम्र सीमा(Age limit): जो उम्मीदवार इस फार्म को भरना चाहते हैं उनका न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility):उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से बैचलर की डिग्री के साथ-साथ Shorthand English – 100 WPM और English Computer Typing – 40 Wpm होना चाहिए.
इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
पोस्ट का नाम: Jharkhand High Court (JHC) Personal Assistant PA के लिए 42 पदों पर ऑनलाइन आवेदन
Jharkhand High Court (JHC) 2023 Category Wise post details
पोस्ट का नाम | EWS | BC 1 | BC 2 | SC | ST | टोटल |
Personal Assistant PA | 04 | 05 | 02 | 05 | 13 | 42 |
सैलरी(Salary): झारखंड हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट का सैलरी 44900 से लेकर 1,42,400 तक है.
चयन की प्रक्रिया(Selection Process):
- Stenography Test
- Personal Interview
- Document Verification
- Medical Examiniation