झारखंड सरकार ने JSSC के लिए डिप्लोमा लेवल पर 1551 पदों के लिए आवेदन जारी किया जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने में इंटरेस्टेड हैं या इस फॉर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए झारखंड सरकार के तरफ से शानदार मौका जारी किया गया.
फॉर्म भरने का समय(Form fill date): जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं मैं उन्हें बता दूं कि इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 25/05/2023 जबकि इस फॉर्म का अंतिम समय 24/06/2023 रखा गया है.
फॉर्म भरने का फीस (Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें इस फॉर्म को भरने के लिए 100 रुपया जबकि Sc/St से बिलॉन्ग करने वाले उम्मीदवार फॉर्म भरने का फीस 50 रुपया है.

उम्र सीमा (Age limit): जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं उनका न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष तक रहना चाहिए.
उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें link Activate 25/05/2023
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा की डिग्री होना चाहिए.
Jharkhand Diploma Level Various Post 202 Vacancy Details Total 1551 post
पोस्ट का नाम | Total |
Junior Engineer Mechanical | 26 |
Junior Engineer Civil | 223 |
Junior Engineer Electric | 46 |
Junior Engineer Civil Urban Development & Housing Department | 188 |
Junior Engineer Mechanical Urban Developments Housing Deptt | 51 |
Junior Engineer Civil water Resources Department | 400 |
Junior Engineer Mechanical water Resources Department | 30 |
Junior Engineer Civil Road Construction Department | 457 |
Junior Engineer Agricultre | 11 |
Junior Engineer Electric Electricity Department | 04 |
Street Light Inspector | 55 |
Pipe Line Inspector | 16 |
Motor Vehicle Inspector | 44 |
सैलरी(Salary): झारखंड JSSC का बेसिक सैलरी 35,400 रुपया है.