LIC Apprentice Development Officer ADO का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार इसका फार्म भरे थे तथा Phase 1 का एग्जाम देकर सफल हो चुके थे और वह दूसरे एग्जाम Phase 2 को भी दे चुके थे. उन्हें बता दे कि अब LIC ने Phase 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अपना अपना रिजल्ट अवश्य देख लें ताकि पता चल सके कि आपका सिलेक्शन हुआ है या किसी कारणवश रह गए हैं.
फार्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 21 जनवरी 2023 से लेकर 10 फरवरी 2023 तक रखा गया था.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Ews/Obc से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 750 रुपया जबकि Sc/St वालों के लिए 100 रुपया लग रहा था.
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर की डिग्री किसी भी विषय से पास होनी चाहिए.
पद का नाम(Post name): LIC Apprentice Development Officer ADO
कुल पद(Total post): 9394
Phaese Mains Exam: 23/04/2023
Mains Admit Card: 17/04/2023
Phase 2 Result: 29/05/2023
उम्मीदवार LIC Phase 2 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Click Here