जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश MPESB/PEB Excise Constable का फॉर्म भर कर परीक्षा दे चुके हैं उन्हें बता दूं कि मध्य प्रदेश एम्पलाई सिलेक्शन बोर्ड ने इसका रिजल्ट घोषित कर दिया है उम्मीदवार अपना रिजल्ट जल्द से जल्द देखें ताकि पता चल सके कि आपका इसमें सिलेक्शन हुआ है या नहीं और यदि सलेक्शन हुआ है तो अपना रिजल्ट डाउनलोड कर ले.
फॉर्म भरने का समय (Form fill date): इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 10 दिसंबर 2022 से लेकर अंतिम समय 29 दिसंबर 2022 तक रखा गया था.

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होनी चाहिए थी.
फॉर्म भरने का फीस(Form fees): इस फॉर्म को भरने के लिए जो उम्मीदवार Gen/Ews/ से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें 560 रुपया जबकि Sc/St/Obc वालों के लिए 310 रुपया रखा गया था.
शारीरिक योग्यता(physical fitnes): पुरुष का ऊंचाई 167.5 CMS, CHEST 81 से 86 तक फूलना चाहिए तथा महिला के ऊंचाई 152.4 CMS तक होना चाहिए.
Exam Date: 20/02/2023
Result: 30/05/2023 घोषित कर दिया गया है.
उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Click Here