शिक्षा-रोजगार

मध्य प्रदेश MPESB/PEB वन रक्षा, क्षेत्र रक्षा तथा जेल प्रहरी के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी.

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार MPESB वन रक्षा, क्षेत्र रक्षा तथा जेल प्रहरी में नौकरी पाने के लिए फॉर्म भरे है उन्हें मैं बता दूं कि मध्यप्रदेश सरकार ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को अवश्य डाउनलोड कर ले ताकि परीक्षा देने जाने के समय आपको एडमिट कार्ड साथ में ले जाना है.

फार्म भरने का समय(Form fill date): उम्मीदवार मध्य प्रदेश वन रक्षा, क्षेत्र रक्षा तथा जेल प्रहरी का फॉर्म 25 जनवरी 2023 से लेकर 8 फरवरी 2023 तक भरा गया था.

फार्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार GEN/ Other state से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने का फीस 560 रुपया जबकि Sc/St वालों को फॉर्म भरने का फीस 310 रुपया रखा गया था.

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 33 वर्ष की मांग की गई थी.

उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फार्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास दसवीं की परीक्षा किसी भी बोर्ड से पास होना चाहिए था.

MPESB/PEB पोस्ट डिटेल्स:

पद का नामकुल पद
Forest gourd 1772
Field gourd 140
Jail prahari 200

शारीरिक योग्यता(Physical Eligibility): फॉरेस्ट गार्ड तथा फ्री गार्ड के लिए उम्मीदवार के पास

TypeMaleFemale
Height 163 CMS 150 CMS
Chest 79 – 84

जेल प्रहरी के लिए शारीरिक योग्यता :

Type Male Female
Height 165 CMS 158 CMS
Chest 83 – 87

MPESB /ESB का एडमिट कार्ड: 18/05/2023 को आयोजित किया गया था.

MPESB /ESB का परीक्षा का समय 25 मई से लेकर 20 जून 2023 तक है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *