शिक्षा-रोजगार

मध्य प्रदेश MPPSC ने State Service SSE तथा SFE के ANSWER KEY जारी किया

खबर शेयर करें

मध्य प्रदेश MPPSC ने SSE तथा SFE की आंसर की जारी किया जो उम्मीदवार इस फार्म को भरकर परीक्षा दे चुके हैं उन्हें मैं बता दूं कि मध्य प्रदेश एमपी पीएससी ने अपना आंसर की जारी कर दिया है इसलिए उम्मीदवार अपना आंसर की अवश्य डाउनलोड कर ले तथा अपनी दिए हुए परीक्षा की जांच कर ले या सिलेक्शन में शामिल हुए हैं या नहीं

फार्म भरने का समय(Form fill date): उम्मीदवार इस फॉर्म को 10/01/2023 से लेकर 16/02/2023 तक के बीच में भरा गया था.

फार्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार General/Other State से आते हैं उनके लिए फॉर्म भरने का फीस 500 रुपया जबकि MP Reservel Category वालों के लिए 250 रुपया साथ में पोर्टल चार्ज 40 रुपया निर्धारित किया गया था.

उम्र सीमा (Age limit): इस फार्म को भरने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 33 से 40 वर्ष की मांग की गई थी.

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से बैचलर की डिग्री पास होना चाहिए.

MPPSC SSE तथा SFE पोस्ट डिटेल्स 2022

Exam nameGenEWSOBCSCSTTotal
State Service sse2022119341027795427
State forest sfe 2022040204020315

Admit कार्ड: MPPSC परीक्षा का एडमिट कार्ड 14/05/2023 को निकल आया था.

Exam Date: MPPSC का परीक्षा 21/05/2023 से शुरू हुआ था.

MPPSC का आंसर की जारी आंसर की(Answer key) जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार इस परीक्षा को दिए हैं उन्हें अब अपना आंसर की डाउनलोड कर कर अपने पेपर को मिला लें ताकि पता चल सके कि आप कितना आंसर सही तथा कितना आंसर गलत किए हैं आप इस परीक्षा में सफल हुए हैं या कुछ अंकों के लिए रह गए हैं. आंसर की (Answer key) डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *