शिक्षा-रोजगार

NTA चितरंजन नेशनल कैंसर institute ने LDC तथा Lab Technical के लिए 40 पदों पर आवेदन जारी किया

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार डॉक्टर बनना चाहते हैं या डॉक्टरी की पढ़ाई कर के जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए मैं बता दूं कि NTA चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट में एलडीसी तथा लैब टेक्निकल पदों पर 40 पदों की ऑनलाइन भर्तियां जरी की गई है जो उम्मीदवार जिस्म इतवार की सपना है डॉक्टर बनना वह इस फार्म को अवश्य भरें.

फार्म भरने का समय(Form fill date): उम्मीदवार जो इस फॉर्म को भरना चाहते हैं उन्हें मैं बता दूं कि इस भूमिका भरने का शुरुआती समय 294 2023 जबकि इसका अंतिम समय 28 मार्च 2023 रखा गया है

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने का फीस 1000 रुपया जबकि Sc/St से बिलॉन्ग करने वाले उम्मीदवार को 600 रुपया साथ ही किसी भी वर्ग से बिलॉन्ग करने वाली महिला को फॉर्म भरने का फीस 600 रुपया रखा गया है. साथ ही PH वालों को फॉर्म भरने का पीस निशुल्क है.

उम्र सीमा(Age limit): जो उम्मीदवार इस फार्म को भरना चाहते हैं उन्हें मैं बता दूं कि इस फॉर्म भरने का न्यूनतम आयु सुनिश्चित नहीं किया गया है जबकि अधिकतम आयु एलडीसी के लिए 30 वर्ष और लैबोरेट्री टेक्निकल के लिए 32 वर्ष है

पोस्ट नाम टोटल पद
Laboratory Technical 30
Lower Division Clerk LDC 10

शैक्षणिक योग्यता( Education Eligibility): इसमें दो अलग-अलग बातें हैं जिनके लिए दो अलग-अलग है शैक्षणिक योग्यताओं की मांग की गई है.

कैंडीडेट्स फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें CLICK HERE

  • LDC के लिए: LDC के लिए उम्मीदवार के पास इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से पास होना चाहिए साथ ही Engilsh typing 35 WPM और हिंदी typing 30 WPM होना चाहिए.
  • Laboratory Technician के लिए: लैबोरेट्री टेक्निशियन के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री 2 years experience

सैलरी(Salary): NTA चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट में चयन हो जाने के बाद शुरुआती सैलरी 19900 से लेकर 63200 तक है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *