जो उम्मीदवार NTA JIPMAT के फॉर्म भर चुके हैं उन्हें मैं बता दूं कि NTA के द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर दिया गया है जो उम्मीदवार परीक्षा देने जाने वाले हैं उन्हें मैं बता दूं कि वह अपना एडमिट कार्ड कलर प्रिंट में डाउनलोड कर ले ताकि आपको परीक्षा देने में कोई दिक्कत ना हो सके.
फॉर्म भरने का समय(Form fill time): इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 6/04/2023 जबकि इसका अंतिम समय 30/04/2023 तक रखा गया था.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 2000 रुपया जबकि Sc/St/Ph वालों के लिए फॉर्म भरने के लिए 1000 रुपया देना था.
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibity): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास इंटरमीडिएट की परीक्षा कम से कम 60% मार्क से पास होनी चाहिए.
NTA : National Testing Agency
JIPMAT: Join Integrated Program in Management Admission Test (Bodh Gaya)
Exam Date: NTA JIPMAT परीक्षा के लिए 28/05/2023 से आयोजित किया गया है.
एडमिट कार्ड(Admit Card): NTA का एडमिट कार्ड 26/05/2023 से डाउनलोड हो रहा है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें