शिक्षा-रोजगार

बिहार SSC स्टेनोग्राफर के लिए 232पदों की ऑनलाइन भर्तीया जारी किया

खबर शेयर करें

बिहार एसएससी ने स्टेनोग्राफर पद के लिए 232 पदों की ऑनलाइन भर्तियां जारी किया. जी हां दोस्तों, बिहार एसएससी के तरफ से एसएससी की तैयारी करने वालो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी जारी किया गया है जोकि स्टूडेंट के भलाई के लिए है. जो छात्र बिहार एसएससी के तैयारी करते हैं या इस फॉर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. उनके लिए एसएससी के तरफ से 232 पदों पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

आवेदन करने की तारीख: जो उम्मीदवार बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर के फॉर्म भरना चाहते हैं. उन्हें बता दें कि इस फॉर्म को भरने का शुरुआती तारीख 15/05/ 2023 है जबकि इसका अंतिम समय 13/06 2023 है.

आयु सीमा: बिहार एसएससी के फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि पुरुष के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष बिहार एसएससी के तरफ से रखा गया है.

फॉर्म भरने का फीस: जो उम्मीदवार Gen/OBC/EWS वर्ग से आते हैं उन्हें फार्म भरने के लिए 540 रुपया जबकि SC/ST/PH वर्ग से बिलॉन्ग करने वालों के लिए 135 रुपया बिहार एसएससी की तरफ से लिया जा रहा है.

Bihar SSC Stenographer Recruitment 2023 Total Vacancy details 232 post

Exam Name Total post
stenographer 225
instructor stenographer 07

वर्ग के आधार पर एसएससी स्टेनोग्राफर का पद का विभाजन

General EWS BC EBC BC
Female
SC ST टोटल पद
37084066136404232

शैक्षणिक योग्यता: फार्म भरने वाले उम्मीदवार के पास 10+2 की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होने चाहिए. इसके साथ computer english & hindi typing word proccesing knowledge या iti/ncvt सर्टिफिकेट रहना चाहिए.

बिहार एसएससी के फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें CLICK HERE

बिहार SSC Exam पैटर्न: बिहार एसएससी परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होते हैं जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में उपलब्ध रहते हैं. एक सही प्रश्न पर 4 जबकि एक गलत प्रश्न पर 1 अंक काट लिए जाते हैं.परीक्षा का कुल समय 2 घंटा 15 मिनट का होता है.

Subject कुल प्रश्नमार्क्स Time duration
General studies 50200
General science and
Mathmatics
502002 hours 15 minutes
Mental Ability Reasoning 50200
Total 150600

सैलरी: बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर में पोस्ट के आधार पर तथा ग्रेड के आधार पर शुरुआती सैलरी 14000 से 38800 तक मिलता है.

नोट: उम्मीदवार फॉर्म भरने से पहले आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स आईडी प्रूफ पासपोर्ट साइज फोटो तथा बेसिक एड्रेस जरूर रहना चाहिए साथ ही साथ वह निवासी बिहार का ही होना चाहिए.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *