शिक्षा-रोजगार

शस्त्र सीमा बल(SSB) मे HC, ASI तथा SI के लिए 1638 पदों पर ऑनलाइन भर्तियां जारी की

खबर शेयर करें

शास्त्र सीमा बल में हेड HC, ASI तथा steno ग्राफर इंस्पेक्टर के लिए 1638 पदों पर भर्तीया जारी की गई जो कैंडीडेट्स इस फॉर्म को भरना चाहते हैं या इस फॉर्म का आने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए एसएसबी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

फॉर्म भरने का समय(Form fill time): जो कैंडिडेट्स इस फार्म को भरना चाहते हैं उन्हें मैं बता दूं कि इस फॉर्म का शुरुआती समय 20/05/ 2023 जबकि इस फॉर्म का भरने का अंतिम समय 18/06/2023 रखा गया है.

फार्म भरने का फीस(Form fee): जो कैंडीडेट्स Gen/Obc/Ews वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने का फीस 100 रुपया है sc/st से बिलॉन्ग करने वाले कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने का फीस निशुल्क रखा गया है साथ ही किसी भी वर्ग से आने वाली महिला को भी फॉर्म भरने का फीस निशुल्क है.

उम्र सीमा(Age limit): जो कैंडिडेट्स इस फॉर्म को भरना चाहते हैं उनका न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु पोस्ट के आधार पर 23 से 30 वर्ष तक रखा गया है.

कैंडीडेट्स फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. क्लिक here

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फार्म को भरने के लिए कैंडिडेट्स के पास 10वी तथा 12 वी की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए.

शास्त्र सीमा सुरक्षा बल (SSB) के लिए 1638 पदों की भर्तियां जारी कि गई हैं.

पोस्ट का नाम total posts
SSB कांस्टेबल ट्रेडमैन543
SSB हेड कांस्टेबल914
SSC Assistant Ibspector ASI
Paramedical post
30
Assistant sub inspector
ASI (Steno)
40
SSB Sub inspector
SI
101

शारीरिक योग्यता(Body Eligibility): कैंडिडेट्स इसमें मानसिक योग्यता के साथ-सथ शारीरिक योग्यता का भी मांग की गई है.

Type पुरुष महिला
रनिंग 1.6 km 6 मिनट 30 सेकंड
रनिंग टाइम 800 मीटर4 मिनट
लंबाई 156 CM 150 CM
लंबाई (ST)162.5 CM 150 CM
चेस्ट 77.82 CM NA

सैलरी(Salary): SSB की सैलरी सातवें c.p.c. के अनुसार 21,700 से लेकर 23,527 रूपये तक है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *