SSC ने CHSL का अपना रिजल्ट जारी किया जो कैंडिडेट्स इस फॉर्म को भरे थे तथा परीक्षा दिए थे उन्हें मैं बता दूं कि एसएससी के तरफ से इन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है उम्मीदवार अपना रिजल्ट अवश्य
फॉर्म भरने का समय(Form fill date): उम्मीदवार इस फॉर्म को 06/12/2022 से लेकर 05/01/2023 तक के बीच में भरा आ गया था.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): इस फॉर्म को भरने के लिए जो उम्मीदवार Gen/ Obc/Ews वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं उनके लिए 100 रुपया जबकिSc/St वालों के लिए 0 रुपया रखा गया था.
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 27 वर्ष तक होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना चाहिए.
SSC Recruitment 2022 बंपर भर्ती 4510 पदों पर
पोस्ट का नाम | Eligibility |
Lower Division Clerk LDC | 10+2 की परीक्षा |
Junior Secretariat Assistant JSA | ऐसी भी मान्यता प्राप्त |
Data Entry Operators DEOS | स्कूल से पास होना चाहिए |
Paper 1 का परीक्षा: एसएससी सीएचएसएल Tier 1 की परीक्षा 9 से लेकर 21 मार्च 2023 आयोजित किया गया था.
Paper 1 का परीक्षा का answer key: SSC CHSL परीक्षा का आंसर की 21 मार्च 2023 को आया था.
Paper 1का रिजल्ट: SSC CHSL का रिजल्ट 19 मई 2023 को एसएससी का द्वारा निकाला गया.
उम्मीदवार SSC CHSL Tier 1 परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दोस्तों मैं बता दूं कि SSC CHSL Tier 2 परीक्षा का समय 26/06/2023 को आयोजित किया गया है.