एसएससी ने सीएचएसएल,एलडीसी तथा DEO पदों के लिए निकाली 1600 पदों की नई भर्तियां जो उम्मीदवार एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या इस फॉर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे है तथा जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने योग्य हो गए हैं या एसएससी के फॉर्म भरने में इच्छा रखते हैं उनके लिए SSC की तरफ से एसएससी में जॉब पाने की सुनहरा मौका जारी किया गया हैं.
फॉर्म भरने का समय: जो उम्मीदवार इस फॉर्म क भरना चाहते हैं. उन्हें बता दे कि फॉर्म भरने की शुरुआती तारीख 09 – 05 – 2023 तथा इस फॉर्म का लास्ट तारीख 10 – 05- 2023 तक SSC के द्वारा रखा गया है. साथ ही ऑनलाइन एग्जाम पेपर१ 02 – 22 August मे Ssc के द्वारा संचालित किया जाएगा.

उम्र सीमा( Age Limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखा गया है.
शैक्षणिक योग्यता: इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार कम से कम 10+2 इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होनी चाहिए.
फॉर्म भरने का फीस: जो उम्मीदवार GEN/OBC/EWS वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फार्म भरने का फीस ₹100 जबकि SC/ST और FEMALE के लिए फॉर्म फीस निशुल्क रखा गया है.
SSC CHSL ने 1600 पदों की भर्तियां तीन अलग-अलग पदों के लिए निकाली है.
- Lower Division Clerk LDC/ Junior Secreyrait Assistant JSA
- Postal Assistant PA/ Sorting Assistant
- Data Entry Operators (DEOS)
SSC CHSL Syllabus 2023
उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें! CLICK HERE
Commission | Staff Selection Commission |
Exam Name | SSC CHSL 2023 |
SSC CHSL Exam Date | 02nd to 22nd August 2023 |
Category | Syllabus |
Mode of Exam | Online |
Negative Marking | Tier 1- 0.5 marks Tier 2- 1 marks |
Selection Process | Tier 1 and Tier 2 |
Official website | www.ssc.nic.in |
SSC CHSL Exam Pattern 2023 – एसएससी सीएचएसएल का परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराया जाता है. जिसमें प्रश्नों की संख्या 100 होती है जो ऑब्जेक्टिव फॉर्म में रहती है. एक सही प्रश्न पर 2 अंक मिलते हैं जबकि एक गलत प्रश्न पर 0.5 अंक काट लिए जाते हैं.
Section | Subject | no of Question | no of Marks | Exam Duration |
1 | General Intelligence | 25 | 50 | |
2 | General Awarness | 25 | 50 | |
3 | Quantitative Aptitude | 25 | 50 | 60 मिनट्स |
4 | English Language | 25 | 50 | |
100 | 200 |
सैलरी(salary): एसएससी सीएचएसएल की शुरुआती सैलरी 19900 से लेकर 92300 रूपये तक रहती है.
NOTE : उम्मीदवार फॉर्म भरने से पहले आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो, साइन, थम, 10+2 की मार्कशीट तथा आईडी प्रूफ अवश्य ले ले.