Top 20 underwear type for women
बॉय शॉर्ट्स(boy shorts)

बॉयशॉर्ट्स अंडरवियर कंफर्टेबल होता है. इस तरह के अंडरवियर पुरुषों के भी होते हैं, जिसे बॉक्सर कहा जाता है. इस अंडर वियर का इस्तेमाल स्लिम महिलाएं कर सकती हैं. यह अंडरवियर काफी कंफर्टेबल है, जिस कारण आप किसी प्रकार के कपड़े को कैरी कर सकतीं हैं.
क्लासिक ब्रीफ्स(classic briefs)

पुरुषों के briefs अंडरवियर से इंस्पायर्ड यह अंडरवियर सेक्सी लुक देता है. क्लासिक ब्रीफ अंडरवियर को हर तरह की महिलाएं पहन सकती है, चाहे आप पतले हो या मोटे या लंबे कद के हो आपके लिए सबसे अच्छा यह ऑप्शन हो सकता है.
हिप्सटर्स

अगर आप उन महिलाएं में से हैं जो अपने रोजमर्रा जिंदगी में टाइट कपड़े या जींस पहनती है तो हिप्सटर्स अंडरवियर को जरूर पहनना चाहिए. यह अंडरवियर ना सिर्फ कंफर्टेबल देगा बल्कि आपको हेल्दी भी रखता है.
थॉन्ग्स(thongs)

अगर आप सेक्सी अंडरवियर पहनना चाहती है तो थॉन्ग्स सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस तरह के अंडरवियर पुरुषों के भी होते हैं. थॉन्ग्स टाइप के अंडरवियर पुरुषों और महिलाओं दोनों को सेक्सी लुक देता है. इस तरह के अंडरवियर का इस्तेमाल भारत में तेजी से बढ़ रहा है. Thongs अंडरवियर बाजार में नहीं मिलते हैं परंतु आप इसे ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं. यह अंडरवियर तभी पहने जब आप रोमांटिक मूड में हो ताकि आपका पार्टनर आपको देखकर खुश हो जाए.
फ्रेंच–कट पैंटी

आपको नाम से पता चल गया होगा कि इस तरह के अंडर वियर का इस्तेमाल फ्रेंच महिलाएं ज्यादातर करती हैं. यह अंडरवियर 80 के दशक का लोकप्रिय स्टाइल है. आज भी इस तरह के अंडरवियर का इस्तेमाल ज्यादातर महिलाएं करती है.
जी स्ट्रिंग(G –string)

जी स्ट्रिंग अंडर वियर लगभग थॉन्ग्स जैसे ही होते हैं. लेकिन इनमें नाम मात्र की कवरेज होती है. महिलाएं शर्मीली होती है, जिस कारण इस तरह के अंडर वियर बहुत ही कम पहना जाता है. हालांकि, अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कई महिलाएं इस तरह के अंडरवियर का इस्तेमाल करती है, ज्यादातर महिलाएं हनीमून के दौरान करती है. इस तरह के अंडरवियर बाजार में कम मिलते हैं आप इसे ऑनलाइन से ऑर्डर कर सकते हैं.
कंट्रोल ब्रीफ्स(control briefs)

कंट्रोल ब्रीफ्स अंडरवियर का इस्तेमाल वह महिलाएं कर सकती हैं, जिनका पेट बाहर निकला हो. अधिकतर महिलाएं प्रेग्नेंट के बाद ही कंट्रोल ब्रीफा का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि उस दौरान पेट बाहर निकला होता है धीरे-धीरे इस अंडरवियर का इस्तेमाल करने से पेट अंदर चला जाता है.
सीमलेस पैंटी(seamless panty)

बहुत सारी महिलाएं विजिबल पैंटी लाइंस जैसे फैशन डिजास्टर का शिकार होती है. कपड़ों के ऊपर से दिखने वाले पैंटी लाइंस बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं. अगर आप इन परेशानियों से गुजर रहे हैं तो सीमलेस पैंटी का इस्तेमाल जरूर करें.
ब्राजीलियन ब्रीफ्स

यह अंडरवियर भी सेक्सी लुक प्रदान करेगा. इस अंडरवियर का इस्तेमाल ब्राजील की महिलाएं करती है. धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल वेस्टर्न कंट्री में होने लगा. यह अंडर वियर लगभग क्लासिक ब्रीफ्स जैसा ही होता है.
टैंगा(tanga)

यह अंडरवियर पारदर्शी होता है, जिस कारण प्राइवेट हिस्सा बाहरी दिखाई देता है. इस तरह के अंडरवियर का इस्तेमाल केवल आप रोमांटिक पलों के लिए करें. क्योंकि इस तरह के अंडरवियर का इस्तेमाल करने पर अन्य महिलाएं के साथ खड़े होने में शर्म आएगी(जब आप केवल अंडरवियर में रहेंगे).
क्रिस-क्रॉस टाई-अप

जैसा कि नाम से पता चल रहा होगा की यह एक क्रॉस का डिजाइन का पैंटी है, जो कंप्रेशन और स्मूदनिंग में मदद करता है. यह अंडरवियर सेक्सी लुक प्रदान करता है. इस तरह की अंडरवियर महिलाएं इस्तेमाल करती हैं, वेस्टर्न कंट्री में. हालांकि, इस अंडरवियर का इस्तेमाल केवल रोमांस के लिए किया जाता है.
मैटरनिटी पैंटीज(maternity panties)

मैटरनिटी पैंटीज(maternity panties) का इस्तेमाल प्रेग्नेंट महिलाएं करती हैं. क्योंकि अंडरवियर प्रेग्नेंट महिलाओं के निरंतर बदलते शरीर के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है और कंफर्टेबल भी होता है. अगर आप भी प्रेग्नेंट है तो आप इस अंडरवियर का इस्तेमाल कर सकते हैं या आपके दोस्त या रिश्तेदार में से कोई भी महिला प्रेग्नेंट है तो इस अंडरवियर का सुझाव दे सकती हैं.
चीकस्टर

यह अंडरवियर भी सेक्सी लुक देने में पीछे नहीं रहता. इस तरह के अंडरवियर का इस्तेमाल शादीशुदा महिलाएं ज्यादातर करती हैं ताकि अपने जीवन में अच्छा अनुभव महसूस कर सके. इसका डिजाइन पुरुषों को अट्रैक्ट करता है.
बट लिफ्टर(Butt Lifter)

महिलाएं बूब्स को लिफ्ट कर के एक अट्रैक्टिव लुक देने के लिए पुश-अप ब्रा इस्तेमाल करती है. ठीक उसी तरह बट लिफ्टर पैंटीज़ आपकी बट के लिए पुश-अप ब्रा का काम करती हैं. इस तरह की पैंटी आपके हिप्स को हल्का-सा लिफ्ट देकर उन्हें अच्छा शेप देती हैं.
टेडी अंडरवियर

यह अंडरवियर बहुत ही सेक्सी होता है. इस अंडरवियर को एस्पेशली इसलिए ही बनाया गया है ताकि महिलाएं जब पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए तब उस समय उन्हें अच्छा महसूस हो. इस अंडरवियर का इस्तेमाल करने से यौन क्रिया जागृत होती है इसलिए इस अंडरवियर का इस्तेमाल तभी करें जब आप हनीमून या रोमांटिक मूड में हो.
सी-स्ट्रिंग

सी स्ट्रिंग अंडरवियर सबसे कम कवरेज देने वाली बिकिनी या अंडरवेयर है जिसमें किसी भी तरह का साइड या बैक कवरेज नहीं होता है. यह अंडरवियर छोटे से कपड़े के टुकड़े और डोरी से बना होता है, जिस कारण आप अनकंफर्टेबल महसूस कर सकती है. इस अंडरवियर का इस्तेमाल रोजमर्रा जिंदगी में नहीं किया जा सकता है. सी-स्ट्रिंग अंडरवियर भी सेक्सी अंडरवियर में से एक है.
ओपन-क्रॉच पैंटी

ओपन-क्रॉच पैंटी का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ रोमांटिक पलों के लिए किया जाता है. इसे आप रोजमर्रा जिंदगी में यूज नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसे पहनने के बाद अनकंफरटेबल महसूस होता है. इस अंडरवियर में पतली पट्टियों दी गई है और आगे के हिस्सा में(प्राइवेट पार्ट) कपड़ा गायब रहता है.
स्कर्टकीनी

यह अंडरवियर विंटेज स्विमवेयर जैसी होती है. बिकिनी के ऊपर एक छोटी-सी फ्लेयर्ड स्कर्ट अटैच्ड होती है, जो इस अंडरवेयर को थोड़ा अलग बनाती है. इस तरह के अंडरवियर का इस्तेमाल महिलाएं कम करती है.
बूटी शॉर्ट्स

यह अंडर वियर स्टाइलिश अंडरवियर में से एक है. इस अंडरवियर के इस्तेमाल छोटे ड्रेसेस और स्कर्ट्स के लिए किया जाता है. बूटी शॉर्ट्स को हॉट शॉर्ट्स या शॉर्ट शॉर्ट्स भी कहा जाता है.
टैप पैंट्स

इस अंडरवियर को लॉन्ग अंडरवियर भी कहते हैं क्योंकि यह क्रॉच एरिया और जांघो को पूरी तरह से कवर करता है. इस अंडरवियर का इस्तेमाल महिलाएं लाउंजवियर की तरह करती है.
महिलाओं को अंडरवियर क्यों पहनना चाहिए?
- अंडरवियर महिलाओं को आराम और सुख प्रदान करते हैं. ये कपड़े त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करते है.
- अंडरवियर वैशिष्ट्य और सुंदरता को बढ़ाते हैं. कई महिलाएं अंदरवियर के आकार, रंग, डिजाइन, और स्टाइल को चुनती हैं, जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिलता है और वे खुद को सुंदर महसूस करती हैं.
- अंडरवियर का इस्तेमाल हाइजीनिक(best type of underwear for women’s health) रखने में मदद करता हैं. ये कपड़े स्त्री जननांगों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में मदद करते हैं.
- अंडरवियर को पहनने से महिलाओं को साधारण शौचालय का उपयोग करते समय अधिक सुविधा मिलती है. यह महिलाओं के जननांगों को सुरक्षित रखता है और हर्मोनल बदलावों के दौरान भी सुरक्षा प्रदान करता है.
- अंडरवियर महिलाओं को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं. ये कपड़े श्वेत प्रदर (योनिस प्रदर) या अन्य रोगों के संक्रमण को कम करते हैं. इसके लिए वे आपातकालीन तौर पर प्रयोग किए जा सकते हैं, जैसे जब वैज्ञानिक संक्रमण (जैसे कोविड-19) की आशंका होती है.
- कई महिलाएं विशेष उद्देश्यों के लिए अंडरवियर का उपयोग करती हैं, जैसे खेलने, व्यायाम करने, योग करने, यात्रा करने इत्यादि.
- अंडरवियर महिलाओं को स्वास्थ्य और हवामंडल के लिए लाभदायक हो सकते हैं. ये कपड़े स्वेट को सुखाने में मदद करते हैं, त्वचा को शुष्क और स्वच्छ रखते हैं.
- कुछ महिलाएं अंडरवियर को रोमांटिक या सेक्सी रूप में पहनती हैं, जो उन्हें अपने साथी के साथ वक्त बिताने में आत्मनिर्भरता और आनंद महसूस करती हैं.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.