लाइफस्टाइल

गर्मियों में खूब मस्ती करें, छत्तीसगढ़ के इन वाटर पार्क में। Top 10 waterpark in chhatisgarh

खबर शेयर करें

जैसा की आप जानते हैं, वाटरपार्क(waterpark) आमतौर पर मनोरंजन के लिए बनाया जाता है. ये पार्क उन लोगों के लिए आकर्षक होते हैं जो गर्मियों के मौसम में ताजगी, सुखदमिता और आनंद की खोज में होते हैं. ये पार्क लोकप्रिय मनोरंजन के रूप में गिने जाते हैं और अधिकतर बच्चों, जवानों और परिवारों के लिए बनाए जाते हैं. वाटरपार्क में आमतौर पर तरह-तरह के जल-खेल उपकरण, राइड्स, स्लाइड्स, वॉटर फाल्स, फाउंटेन्स, झारियां और अन्य निर्माण होते हैं. इसके अलावा, कुछ वाटरपार्क अतिरिक्त सुविधाओं जैसे खाने की सुविधाएं, रेस्टरूम, बार, और स्पा भी प्रदान करते हैं. वाटरपार्क एक अच्छी शारीरिक व्यायाम का स्थान भी होता है और इसे एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने के लिए उपयोग किया जाता है.

अगर आप भी वॉटर पार्क का अनुभव लेना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ के ये टॉप टेन वाटर पार्क बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. वैसे तो हर एक एस्टेट (state) में आपको वाटर पार्क देखने को मिल जाएंगे. यह वॉटर पार्क उन लोगों के लिए सबसे अच्छा होगा, जो छत्तीसगढ़ में रहते हैं या छत्तीसगढ़ राज्य के इर्द-गिर्द रहते हैं. तो आइए जानते हैं, छत्तीसगढ़ के टॉप 10 वॉटर पार्क(Top 10 waterpark in chhatisgarh) के बारे में–

एमएम फन सिटी

राजधानी रायपुर से कुछ ही दुरी पर स्थित एमएम फन सिटी गर्मी के दिनों में लोगों की पहली पसंद है. एमएम फन सिटी वाटरपार्क छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा वाटर पार्क है. यहां पर तरह-तरह के वाटर स्लाइड और पुल्स हैं. एमएम फन सिटी में आर्केड गेम और ड्राय राइड भी हैं. यहां परिवार एवं दोस्तो के साथ आ के खूब पानी का मजा लिया जा सकता है. परिवार एवं दोस्तो के साथ अच्छा समय बिताने के लिए यह बहुत ही अच्छी जगह है. यहां सिंगल आने पे टिकट 500 रुपए और कपल में आने पे 600 रुपए टिकट लगता है.

वाटर पार्क एमएम फन सिटी में परिवार के साथ मिनी स्लाइड और मल्टी स्टेशन का मजा ले सकते हैं. लगातार बढ़ती गर्मी से छुटकारा दिलाने के साथ फन सिटी आपको अपनेपन का भी अहसास दिलाता है. यहां पर प्रकृति के बीच पानी की धारा बहती रहती है. राइडरों के बीच पूरा परिवार लुत्फ उठा सकता है. यहां पूरे परिवार के लिए वाटर फैमिली पुल है, जिसमें हर उम्र के लोग स्लाइड कर सकते हैं. जिस राइड के भी हिस्से होते है, उसकी मस्ती व किरदारों में डूब सकते हैं. संस्थान के अनुसार कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि छोटे से छोटे व बड़े से बड़े लोग परिवार या दोस्तों के साथ मजा ले सकते हैं.

दिनसमय
रविवार10:00 am – 6:00 pm
सोमवार10:00 am – 6:00 pm
मंगलवार10:00 am – 6:00 pm
बुधवार10:00 am – 6:00 pm
बृहस्पतिवार10:00 am – 6:00 pm
शुक्रवार10:00 am – 6:00 pm
शनिवार10:00 am – 6:00 pm

पता – बकतरा गांव गोधी रोड नवा गांव, आरंग, छत्तीसगढ़ 492101

एक्वा विलेज वाटर पार्क एंड रिसॉर्ट

दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. जगह साफ है और वाटर पार्क में रखे स्लाइड्स देखने में नए लगते है. प्राइवेसी शावर के साथ विशाल चेंजिंग रूम है भारी बैग के लिए अलग कमरा है. वेव पूल साफ है और फर्श अच्छी तरह से बना हुआ है. कुछ राइड्स जैसे रोप कोर्स, क्लाइम्बिंग वॉल, जिप लाइन, मेल्टडाउन, जिप साइकिल आदि. विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के साथ स्वादिष्ट स्वाद प्रदान करते हैं. किंतु यहां पर आपको खाना महंगा मिलेगा, हो सके तो आप अपने घर से ही ले जाएं. पिकनिक, पारिवारिक समारोहों, कॉर्पोरेट आयोजनों, सगाई और बहुत कुछ के लिए सबसे अच्छी जगह है. हालांकि, पूल में भीड़ रहता है.

वाटर पार्क में पानी भी साफ होता है और किसी अन्य वाटर पार्क की तुलना में अधिक गतिविधि उपलब्ध होती है. और बच्चे के लिए और भी गतिविधियाँ उपलब्ध हैं. चेंजिंग रूम भी इतना शुद्ध और साफ है और सभी गार्ड सहयोगी हैं. और एडवेंचर गतिविधियों में सभी गतिविधियाँ बहुत अच्छी हैं, एडवेंचर पार्क में भी बच्चे के लिए बहुत सारी गतिविधियाँ हैं. इसमें सभी गार्ड काफी सहयोग करते देखने को मिलेंगे. कुल मिलाकर, यह उचित मूल्य के साथ सबसे अच्छी जगह है.

दिनसमय
रविवार10:00 am – 6:00 pm
सोमवार10:00 am – 6:00 pm
मंगलवार10:00 am – 6:00 pm
बुधवार10:00 am – 6:00 pm
बृहस्पतिवार10:00 am – 6:00 pm
शुक्रवार10:00 am – 6:00 pm
शनिवार10:00 am – 6:00 pm

पता – गार्डन सिटी के अंदर, आंगन रेस्तरां ग्राम के बगल में (इंदमारा), छत्तीसगढ़ 491441

जगदम्बा फन वर्ल्ड

जगदम्बा फन वर्ल्ड वाटरपार्क छत्तीसगढ़ के टिमरलगा में बना हुआ हैं. इस वाटर पार्क में मनोरंजन के ढेर सारे सामान अवेलेबल है. यह जगह अद्भुत है हर कोई इस जगह की यात्रा कर सकता है, पार्किंग की भी सुविधा है. वयस्कों के लिए वें की लागत 450 रुपये और बच्चों के लिए 400 रुपये है और आपको पोशाक और लॉकर के लिए अलग से भुगतान करना होगा. इस जगह के अंदर एक रेस्टोरेंट भी है लेकिन उनके द्वारा परोसा जाने वाला खाना बाजार के हिसाब से महंगा है. और अगर मैं इस पार्क में स्लाइड के बारे में बात करूं तो ठीक है, इसका मतलब है कि कुछ स्लाइड वास्तव में आनंददायक हैं और कुछ स्लाइड ठीक से काम नहीं करती हैं और हां उनकी स्लाइड हर तरह के लोगों के लिए हैं. और उनका रेन डांस और वेव पूल भी है जो वास्तव में शानदार है. संगीत के साथ इसका वेव पूल निश्चित रूप से लोगों को आकर्षित करता है. यहां बच्चे और कपल एन्जॉय कर सकते हैं.

दिनसमय
रविवार9:30am–6pm
सोमवार9:30am–6pm
मंगलवार9:30am–6pm
बुधवार9:30am–6pm
बृहस्पतिवार9:30am–6pm
शुक्रवार9:30am–6pm
शनिवार9:30am–6pm

पता – सारंगढ़ रोड, चंद्रहासिनी मंदिर के पास, तिमरलागा, छत्तीसगढ़ 496001

बबल आइलैंड

बबल आईलैंड वॉटर पार्क छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित है. बिलासपुर में अच्छा मनोरंजक स्थान जो मुख्य शहर से बहुत दूर नहीं है. सप्ताहांत में दोस्तों या परिवार के साथ हैंगआउट के लिए अच्छा है. वाटरपार्क टीम, अब कुछ और सवारी जोड़ रहे हैं. वयस्क के लिए टिकट 600 है, जिसमें उपभोग शुल्क भी शामिल है. एकमात्र समस्या बच्चों के टिकट मूल्य निर्धारण के साथ है, वे उन सभी बच्चों के लिए शुल्क ले रहे हैं जिनकी ऊंचाई 2 फीट से अधिक है. खाना ठीक है, हालांकि वे बाहर के खाने की अनुमति नहीं देंगे, इसलिए यह एकमात्र विकल्प उपलब्ध है.

अपने दिन का आनंद लेने के लिए अच्छा वाटर पार्क हो सकता है. टिकट के साथ आपको लॉकर+कॉस्ट्यूम मिलेगा, तो इसे पैसा वसूल वाटरपार्क मान सकते हैं. कुछ ड्राई राइड हैं जो काफी अच्छी हैं लेकिन सेफ्टी बेल्ट नहीं है.

दिनसमय
रविवार10:00 am – 6:00 pm
सोमवार10:00 am – 6:00 pm
मंगलवार10:00 am – 6:00 pm
बुधवार10:00 am – 6:00 pm
बृहस्पतिवार10:00 am – 6:00 pm
शुक्रवार10:00 am – 6:00 pm
शनिवार10:00 am – 6:00 pm

पता – तिफरा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ 495223

फन वैली वाटर पार्क

फन वैली वाटर पार्क छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ जगह पर है. बहुत ही शानदार वाटरपार्क है, साफ सुथरा हरयारी ,wave pool, slides ,restaurant है. यहां आने के बाद कुछ ही दूरी पर माँ बम्लेश्वरी( निकट में देवी मां का मंदिर है) के दर्शन कर सकते है. यह वाटर पार्क बम्लेश्वरी मंदिर के बहुत ही पास बना हुआ है. यहाँ का मनोरम दृश्य मन को बहुत लुभाता है.

टिकट का दाम 300 रुपए है. 100 रुपये कॉस्ट्यूम के लिए (यदि आपके पास है तो ले जाएं). और लॉकर 50 रुपये का है. कुल मिलाकर आपको सार ₹450 देने पड़ेंगे. हालांकि, मौज मस्ती के लिए कोई बड़ी रकम नहीं है.

दिनसमय
रविवार10:00 am – 6:00 pm
सोमवार10:00 am – 6:00 pm
मंगलवार10:00 am – 6:00 pm
बुधवार10:00 am – 6:00 pm
बृहस्पतिवार10:00 am – 6:00 pm
शुक्रवार10:00 am – 6:00 pm
शनिवार10:00 am – 6:00 pm

पता – अनाम रोड, डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़ 491445

वंडरलैंड वाटर पार्क

वंडरलैंड वाटर पार्क छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में है. सप्ताह के दिनों में टिकट की कीमत 350 रुपए और सप्ताहांत में 400 रुपए है. लेकिन 3-4 ही सवारी हैं जो अच्छी हैं. अन्य छोटे बच्चों के लिए हैं और वह भी ठीक से काम नहीं कर रहा है. लॉकर की सुविधा उपलब्ध है और सीमित मेनू के साथ फूड कोर्ट भी औसत है. हालांकि, इसके लिए अलग से आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

दिनसमय
रविवार10:00 am – 6:00 pm
सोमवार10:00 am – 6:00 pm
मंगलवार10:00 am – 6:00 pm
बुधवार10:00 am – 6:00 pm
बृहस्पतिवार10:00 am – 6:00 pm
शुक्रवार10:00 am – 6:00 pm
शनिवार10:00 am – 6:00 pm

पता –इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुर, छत्तीसगढ़ 492013

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *