शिक्षा-रोजगार

UPSC ने CDS 2 के लिए 349 पदों पर ऑनलाइन भर्तियां जारी की

खबर शेयर करें

Upsc ने CDS 2 के लिए 350 पदों पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया जो छात्र ग्रेजुएशन पास करके सेना में अफसर बनने का सपना देखते हैं उनके लिए तथा उनके सपने को साकार करने के लिए यूपीएससी ने सीडीएस पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया.

जो कैंडीडेट्स इस फार्म को भरना चाहते हैं या इस फॉर्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए इस फॉर्म को भरने लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

फॉर्म भरने का समय(Form fill date): जो कैंडीडेट्स इस फॉर्म को भरना चाहते हैं मैं उन्हें बता दूं कि फॉर्म भरने का शुरुआती समय 17/05/ 2023 से लेकर फॉर्म भरने का अंतिम समय 06/06/2023 रखा गया है.

उम्र सीमा (Age limit): जो कैंडीडेट्स इस फॉर्म को भरना चाहते हैं उनका न्यूनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 24 वर्ष तक होना चाहिए.

कैंडीडेट्स फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें click Here

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो कैंडीडेट्स Gen/Obc/Ews वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने का फीस 200 रुपया जबकिSc/St से बिलॉन्ग करने वाले कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने का फीस निशुल्क रखा गया है.

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): कैंडिडेट्स इसमें 3 पद हैं जिनके लिए तो अलग-अलग योग्यता की मांग की गई है.

  • IMA & OTA: ima & ota के लिए के लिए कैंडीडेट्स के पास किसी भी यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.
  • Naval Academy: इस पद के लिए कैंडीडेट्स के पास बैचलर की डिग्री के साथ-साथ इंजीनियरिंग का डिग्री भी होनी चाहिए.
  • Airforce: इस पद के लिए कैंडीडेट्स के बैचलर के डिग्री के साथ-साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा PCM से पास होना चाहिए.

UPSC CDS 2 Exam 2023 Vacancy details total: 349

पोस्ट का नाम कुल पद
Indian Military Academy (IMA)100
Airforce Academy 32
Indian Naval Academy 32
Officers Training Academy (OTA)185
कुल पद 349

UPSC CDS 2 Exam Pattern 2023

Name of Exam Combined Defence Force (CDS)
Cinducting Body Union Public Service Commission (UPSC)
Exam Conducted in a year 2 बार
Mode of Exam Offiline
types of question MCQ
Medium Hindi/ English
Number of question IMA|INA|AFA – 300
OTA – 200
Time Duration 2 hours per paper
Negative marks 1/3

UPSC CDS 2 Exam Syllabus 2023

विषय time duration नंबर ऑफ क्वेश्चन
English 2 hours 100
General Knowledge 2 hours100
Mathematics 2 hours100
SSB /TEST/ INTERVIEW 5 days 300

सैलरी(Salary): UPSC CDS में 3 अलग-अलग पाद हैं जिनका सैलरी भी अलग-अलग है.

  • Major: major पद वालो का सैलरी 69,400 से 2,07, 200 तक है.
  • Ct colonel: ct colonel पद वालो की सैलरी 1,21,200 से 2,12, 400 तक है.
  • Colonel: colonel पद वालो की सैलरी 1,30,600 से 2,15,900 तक है.

सिलेक्शन प्रोसेस(Selection प्रोसेसर): UPSC CDS का सिलेक्शन 5 चरणों में होता है.

  • Written Exam
  • Medical Test
  • Document Verification
  • SSB interview
  • Merit List

नोट : फॉर्म भरने से पहले कैंडीडेट्स के पास की बैचलर की डिग्री, साइन, पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ तथा बेसिक एड्रेस जरूर ले ले.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *