जो उम्मीदवार नौकरी के तैयारी कर रहे हैं या इस फॉर्म का आने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए यूपी सरकार के तरफ से सुनहरा मौका प्रदान किया गया है.
उम्मीदवार ग्राम पंचायत में अधिकारी बनने का सपना देखते हैं या अपने गांव में ही नौकरी पाने के लिए सोचते हैं उनके लिए यूपी सरकार के तरफ से 1468 पदों पर ऑनलाइन भर्ती आज जारी की गई है.
फॉर्म भरने का समय(form fill date): इस फॉर्म को भरने का शुरुआती समय 23/052023 जबकि फॉर्म भरने का अंतिम समय 12/06/2023 तक है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने का फीस 25 रुपया जबकि Sc/St से बिलॉन्ग करने वाले उम्मीदवार को भी फॉर्म भरने का फीस 25 रुपया ही रखा गया है.
उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें link Activate 23/05/2023
उम्र सीमा(Age limit): इस फार्म को भरने का के लिए उम्मीदवार न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखा गया है.
UPSSC Village Panchyat Officer Notification 2023
Vacancy Details Total: 1468 पोस्ट
पोस्ट का नाम | कुल पद |
ग्राम पंचायत अधिकारी | 1468 |
वर्ग का आधार पर Vacancy Details
वर्ग | सीट | कुल सीट |
UR | 849 | |
EWS | 117 | |
OBC | 139 | 1468 |
SC | 356 | |
ST | 07 |
सैलरी (Salary): उम्मीदवार यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी का शुरुआती सैलरी 21,700 से लेकर 69,100 तक है.