शिक्षा-रोजगार

UPSSSC ने ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए 1468 पदों पर ऑनलाइन भर्तियां जारी किया

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार नौकरी के तैयारी कर रहे हैं या इस फॉर्म का आने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए यूपी सरकार के तरफ से सुनहरा मौका प्रदान किया गया है.

उम्मीदवार ग्राम पंचायत में अधिकारी बनने का सपना देखते हैं या अपने गांव में ही नौकरी पाने के लिए सोचते हैं उनके लिए यूपी सरकार के तरफ से 1468 पदों पर ऑनलाइन भर्ती आज जारी की गई है.

फॉर्म भरने का समय(form fill date): इस फॉर्म को भरने का शुरुआती समय 23/052023 जबकि फॉर्म भरने का अंतिम समय 12/06/2023 तक है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने का फीस 25 रुपया जबकि Sc/St से बिलॉन्ग करने वाले उम्मीदवार को भी फॉर्म भरने का फीस 25 रुपया ही रखा गया है.

उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें link Activate 23/05/2023

उम्र सीमा(Age limit): इस फार्म को भरने का के लिए उम्मीदवार न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखा गया है.

UPSSC Village Panchyat Officer Notification 2023

Vacancy Details Total: 1468 पोस्ट

पोस्ट का नाम कुल पद
ग्राम पंचायत अधिकारी 1468

वर्ग का आधार पर Vacancy Details

वर्ग सीट कुल सीट
UR849
EWS117
OBC 139 1468
SC 356
ST 07

सैलरी (Salary): उम्मीदवार यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी का शुरुआती सैलरी 21,700 से लेकर 69,100 तक है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *