जो उम्मीदवार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन सिविल जज का फॉर्म भरे थे उन्हें बता दें कि बिहार बीपीएससी के द्वारा उनका एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है उम्मीदवार जल्द से जल्द जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले ताकि पता चल सके कि आपका एग्जाम सेंटर कहां पर पड़ा है और एडमिट कार्ड कलर प्रिंट आउट डाउनलोड कर ले.
फॉर्म भरने का समय(Form fill Date): इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 27 फरवरी 2023 से लेकर 27 मार्च 2023 तक रखा गया था.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Other State से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 600 रुपया तथा SC/ST/PH वालों के लिए 150 रुपया साथ ही साथ किसी भी वर्ग के महिला के लिए भी फॉर्म भरने का किस 150 रुपया ही रखा गया था.
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 22 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष पुरुष के लिए तथा महिला के लिए अधिकतम वर्ष 40 वर्ष तक होनी चाहिए.
उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक click Here
शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibility): इस फॉर्म का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी यूनिवर्सिटी से बैचलर लॉ(LAW) की डिग्री होना चाहिए.
पोस्ट डिटेल्स: 32th Bihar Judicial Service Competitive 2023 के 155 पदों पर
Bihar Civil जज PCS Category Wise details
पोस्ट का नाम | UR | EWS | EBC | OBC | SC | ST | Total |
Civil Judge PCS J Service | 61 | 15 | 30 | 18 | 29 | 02 | 155 |
एग्जाम डेट (Exam date): 4 जून 2023 से शुरू होगा
एडमिट कार्ड (Admit Card): बिहार सिविल जज पीसीएस का एडमिट कार्ड 31/05/2023 को जारी कर दिया गया है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें click here.