शिक्षा-रोजगार

बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड(CSBC) ने बिहार कांस्टेबल पुलिस के लिए 21391 पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी किया

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड(CSBC)के तरफ से भारी संख्या में कॉन्स्टेबल पुलिस के लिए ऑनलाइन(Bihar Constable online recruitment 2023) आवेदन जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार इस फर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार का घड़ी हुआ समाप्त और उम्मीदवार जल्द से जल्द बिहार कांस्टेबल पुलिस के पोर्टल(Bihar constable portal) पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन जारी करें और इस फॉर्म का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ उठाएं और आप इस बार किसी भी तरह जी लगाकर मेहनत करके बिहार पुलिस में चयनित हो जाए.

फार्म भरने का समय(Form fill date): जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं उन्हें मैं बता दूं की बिहार कांस्टेबल पुलिस के फॉर्म भरने(Bihar police recruitment date 2023)का शुरुआती समय 20 जून 2023 से लेकर 20 जुलाई 2023 तक रखा गया है.

फार्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 675 रुपया तथा किसी भी दूसरे स्टेट से फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार को फॉर्म फीस 675 रुपया तथा Sc/St वालों के लिए फॉर्म भरने का फीस 180 रुपया रखा गया है.

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 18 वर्ष की अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए.

उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Bihar Police Constable apply form 2023 link activate 20/06/2023

शैक्षणिक योग्यता(Education eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 10+2 इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होने चाहिए.

Bihar Police Constable Vacancy details 2023

Post का नामTotal post
Constable in Bihar police 21391

Bihar Police Constable Category Wise vacancy Details 2023 total: 21391 पद

Post का नामUREWSBCEBCBC FemaleSCStTotal
CSBC Bihar police Constable
Exam 2023
8556214025703842655340022821391

चयन प्रक्रिया( Selection Process): उम्मीदवार बिहार constable पुलिस में चयन के लिए 5 तरह का नियम प्रक्रिया है जिसमे जो कैंडिडेट्स हर स्टेज को पास कर जाते हैं तभी उम्मीदवार का फाइनल सिलेक्शन होता है.

  • Online written exam
  • Physical Standard test(PST)
  • Physical Eligibility test(PET)
  • Document Verification
  • Medical Test

Bihar Police Physical Standard Test(PST)

CategorySex HeightChestWeight
Gen/obc/Ews Male 165 cm 81 to 86According to hight
Female155 cmNA 48 kg
SC/STMale160 cm79 to 84According to hight
Female155 cmNA 48 kg

Bihar Police Physical Efficiency Test (PET)

CategoryMalelimitFemalelimit
Race1 km 6 मिनट 30 सेकंड1 km 10 m
High jump4 फीट min 3 fit min
Shot put16 pound 16 से 17 फीट 12 pound 12 से 14 फीट

Bihar police Constable Exam Pattern 2023

Subjecttotal questionTotal marksTime duration
Hindi
Math 100 questions 100 मार्क्स 2 hours
socal studies
Science

वेतन(Salary): बिहार पुलिस कांस्टेबल का सैलरी लेबल तीन के अनुसार 21700 से लेकर 69100 तक मिलता है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *