जो उम्मीदवार बिहार एसएससी के फॉर्म अप्लाई किए थे तथा वह परीक्षा दिए थे उन्हें मैं बता दूं कि बिहार BSSC ने ग्रैजुएट लेवल का रिजल्ट घोषित कर दिया है वह BSSC के पोर्टल पर जाकर अपना रिजल्ट अवश्य देखें यदि आप का रिजल्ट आ गया हो तो आप अपना रिजल्ट को डाउनलोड कर ले या पीडीएफ मोड में मोबाइल में save करें ले.
फॉर्म भरने का समय (Form fill date): इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 14 अप्रैल 2022 से लेकर 30 मई 2022 तक रखा गया था.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): इस फॉर्म को भरने के लिए जो उम्मीदवार Gen/Obc/ Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें 540 रुपया जबकि Sc/St/ph से बिलॉन्ग करने वालों के लिए 135 रुपया लग रहा था.
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 21 वर्ष की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए.
उम्मीदवार बिहार एसएससी का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें CLICK HERE
कुल पोस्ट(Total post): 2187 पद
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से बैचलर की डिग्री पास होनी चाहिए.
बिहार SSC Graduate Level Vacancy details टोटल: 2187
Exam Name | टोटल पद |
BSSC 3rd Graduate Level Combined Exam Various post | 2187 |
Category wise Post Details Total Post: 2187
Exam Name | GEN | EWS | BC | EBC | BC Female | SC | ST | टोटल पद |
BSSC 3rd Graduate Level Combined Exam Various post | 880 | 207 | 292 | 448 | 71 | 342 | 07 | 2187 |
Pre Exam Date: 23 से 24 दिसंबर 2022 को लिया गया था.
एडमिट कार्ड (Admit Card): 27/02/ 2023 को जारी किया गया था.