राजस्थान के तरफ से जूनियर अकाउंटेंट के लिए 5388 पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी किया गया जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या इस फॉर्म को लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि राजस्थान के तरफ से भारी संख्या में ऑनलाइन आवेदन( Rajasthan junior Accountant online form 2023) जारी कर दिया गया है उम्मीदवार जल्द से जल्द इस फॉर्म को भर कर अपना जिंदगी सेटल करें.
फॉर्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 27 जून 2023 से लेकर फॉर्म भरने का अंतिम समय 26 जुलाई 2023 तक रखा गया है जबकि इनका परीक्षा का समय भी राजस्थान के तरफ से 17 सितंबर 2023 को आयोजित कर दिया गया है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Obc से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 600 रुपया जबकि obc Ncl वालों के लिए फॉर्म भरने का फीस 400 रुपया तथा Sc/St वालों को भी फॉर्म भरने का फीस 400 रुपया लग रहा है.
उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Rajasthan Junior Accountant apply form 2023
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष की मांग की गई है.
शैक्षणिक योग्यता(Education eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर की डिग्री के साथ-साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
सैलरी(Salary): राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट का मंथली सैलरी 25,362 रुपया है.