जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या छत्तीसगढ़ सिविल जज के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो मैं उन्हें बता दूं कि छत्तीसगढ़ CGPSC 49 पदों पर ऑनलाइन(CGPSC Online notification 2023) आवेदन जारी कर दिया है जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहता है और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे पढ़ें.
फार्म भरने का समय(Form fill date): छत्तीसगढ़ सिविल जज के फॉर्म भरने(Chattishgarh Civil judge form fill date)का शुरुआती समय 5 जून 2023 से लेकर 24 जून 2023 तक है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): छत्तीसगढ़ सिविल जज के फार्म भरने के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवार के लिए फॉर्म फीस निशुल्क रखा गया है उम्मीदवार निशुल्क फॉर्म का लाभ अवश्य उठाएं.
उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Chattishgarh apply online 2023
उम्र सीमा(Age limit): इस फार्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर की डिग्री LLB पास होनी चाहिए.
Chattishgarh Civil Judge Recruitment 2023 total पद:49
Post का नाम | Total पोस्ट |
Civil Judge | 49 |
सैलरी (salary): छत्तीसगढ़ सिविल जज शुरुआती सैलरी 27700 से लेकर 44770 तक है.