जो उम्मीदवार इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस का फॉर्म अप्लाई किया था तथा वह एग्जाम दिया था तो मैं उन्हें बता दूं कि इंडिया पोस्ट जीडीएस के द्वारा इनका चौथा मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है अभिभावक जल्द से जल्द इंडिया पोस्ट जीडीएस के पोर्टल पर जाकर अपना मेरिट लिस्ट डाउनलोड(Downlod india post GDS merit list) करें तथा अपना सिलेक्शन देखें.
फार्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को भरने(India post GDS notification 2023) के लिए शुरुआती समय 27 जनवरी 2023 से लेकर अंतिम समय 16 फरवरी 2023 तक रखा गया था. लेकिन आप इनका मेरिट लिस्ट 6 जून 2023 को जारी कर दिया गया है उम्मीदवार जल्द से जल्द जाकर अपना मेरिट लिस्ट में नाम देखें

फॉर्म भरने का फीस (Form fill date): जो उम्मीदवार बिलॉन्गनोटिफिकेशन203नोटिफिकेशन2 करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 100 रुपया तथा Sc/St वालों के लिए तथा किसी भी वर्ग महिला के लिए फॉर्म भरने का पीस इंडिया पोस्ट ऑफिस के तरफ से निशुल्क रखा गया था.
उम्मीदवार चौथा मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
India post GDS downlod link 2023
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता(Education eligibility): इस फार्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 10 वीं की परीक्षा गणित और अंग्रेजी मे अच्छे अंको से पास होना चाहिए.
इंडिया पोस्ट ऑफिस vacancy details 2023 total post: 40889
Post का नाम | कुल पद |
Gramin Dak सेवक GDS | 40889 |