शिक्षा-रोजगार

Indian Navy(10+2) B.Tech Cadet Entry के लिए 30 पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी किया

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या इस फोन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि इंडियन नेवी के द्वारा 30 पदों पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन(Indian Navy online recuitment 2023) जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार अपने जीवन में नौसेना में ऑफिसर बनने की सोचते हैं वह इस फॉर्म को अवश्य भरें ताकि उनका मनोकामना पूरी हो जाए तथा वह अपने गांव घर का नाम रोशन करें.

फार्म भरने का समय(form fill date): इंडियन नेवी के फॉर्म भरने(Indian navy online form fill date) के लिए शुरुआती समय 10 जून 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक रखा गया है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहता है उन्हें मैं बता दूं कि इंडियन नेवी के तरफ से इस फॉर्म को भरने के लिए फॉर्म फीस निशुल्क रखा गया है.

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 2004 से लेकर 1 जनवरी 2007 तक के बीच होना चाहिए.

उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Indian Navy apply online form 2023

शैक्षणिक योग्यता(Education eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास इंटरमीडिएट 70% मार्क्स से फिजिक्स केमिस्ट्री और गणित से पास होना चाहिए. Height.157 CmS

Indian Navy B.Tech Entry 2023

Vacancy detalis 30 पदों पर

Entry NamePost name Total post
B.E/ B. Tech Executive /Technician Branch 30

वेतन(Salary): इंडियन नेवी B tech Cadets शुरुआती सैलरी 56100 मिलती है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *