शिक्षा-रोजगार

मध्य प्रदेश राज्य सहकरी अपेक्स बैंक का एडमिट कार्ड जारी किया

खबर शेयर करें

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी अपेक्स बैंक(MP Apex Bank admit Card) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश सहकारी बैंक का फॉर्म अप्लाई किए थे मैं उन्हें बता दूं कि मध्य प्रदेश राज्य के द्वारा इनका एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर डाल दिया गया है उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड(Downlod Mp Apex admit card) करें ताकि आपको परीक्षा सेंटर पता चल सके तथा और भी आपको यह पता चल सके कि आपका परीक्षा कब है साथ ही साथ यदि आपके पास एडमिट कार्ड होगा तभी आप परीक्षा हॉल में प्रवेश कर पाएंगे अन्यथा आपको परीक्षा हॉल में जाने से रोक दिया जाएगा और आप इस परीक्षा से बाहर हो जाएंगे.

फॉर्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास 10 मार्च 2023 से लेकर 9 अप्रैल 2023 तक समय दिया गया था.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 500 रुपया जबकि Sc/St/Ph वालों के लिए फॉर्म भरने के लिए 250 रुपया लग रहा था.

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष की मांग की गई थी.

उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

MP Sahakari Apex Bank downlod Admit Card

शैक्षणिक योग्यता( Education Eligibility): मध्य प्रदेश सहकारी बैंक का फॉर्म भरने के लिए अलग-अलग पोस्ट को अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गई है जिसमें उम्मीदवार के पास BE/ B. Tech Computer Science/MCA/ ICWA/MBA डिग्री होनी चाहिए.

MP Apex Bank Recruitment 2023 post details 638 पद

Post का नामकुल पद
Computer Programmer 35
Financial Analyst 35
Marking Officer 29
internal Inspector 17
Office Superintendent 12
Branch Inspector 17
Branch Manager 367
Assistant superinstor 27
Sub engineer 08
Statistical Officer 15
Accountant 38
Computer Programmer 213

Admit card: मध्य प्रदेश सहकारी बैंक का एडमिट कार्ड(Madhy pradesh Sahkhari Apex Bank Admit Card 2023) जारी कर दिया गया है परीक्षा देने वाले उम्मीदवार जल्द से जल्द जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Exam date: 10/06/2023


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *