जो अभिभावक नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या फर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें बता दूं कि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स( Ministry of Home Affairs) के द्वारा जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इच्छुक उम्मीदवार इनके पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जरूर करें ताकि आने वाले समय में आपको भी खुफिया एजेंसी में काम करने की मौका मिल सके.
फॉर्म भरने का समय (Form fill date): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास समय 3 जून 2023 से लेकर 23 जून 2023 तक रखा गया है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 450 रुपया जबकि Sc/St वालों के लिए तथा किसी भी वर्ग महिला के लिए फॉर्म भरने के लिए 50 रुपया लग रहा है.
IB JIO Recruitment 2023 official website
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए.
उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें IB JIO apply online
MHA gov in IB Recruitment 2023
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर बीएससी की इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस से पास होना चाहिए.
पोस्ट का नाम: IB Junior Intelligence Officer 2023
टोटल पद: 797 पद
IB Junior Intelligence Officer Notification 2023
IB Junior Intelligence Officer Notification 2023 Category wise Vacancy Details
Post का नाम | UR | EWS | OBC | SC | ST | Total |
MHA IB Junior Intelligence Officer JIO Grade 2 Technical Recruitment 2023 | 325 | 79 | 215 | 119 | 59 | 797 |
Downlod IB JIO Syllabus PDF (Link Activate Soon)
IB JIO Exam Pattern 2023: मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स(MHA) इंटेलिजेंस ब्यूरो जूनियर इंटेलिजेंट ऑफिसर के एग्जाम पैटर्न(EXAM patterns of JIO IB OFFICER) कुछ इस प्रकार के हैं इस एग्जाम में 100 प्रश्न होते हैं जिसमें 75 प्रश्न टेक्निकल डिसिप्लिन से और 25 प्रश्न जनरल मेंटल एबिलिटी से होता है एक सही प्रश्न पर एक अंक मिलता है जबकि एक गलत प्रश्न पर 0.25 अंक काट लिए जाते हैं.
Subject | Question | Marks |
General Mental Ability | 25 | 25 |
Technical Section | 75 | 75 |
Total | 100 | 100 |
सैलरी(Salary): मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स का मंथली सैलेरी 25500 से लेकर 81100 तक है.
Selection Process: Written, Skill टेस्ट, Interview