उम्मीदवार Integrated M.SC Course admission test का फॉर्म अप्लाई किए थे उन्हें मैं बता दूं कि अब NEST ने उनका टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जो उम्मीदवार इस फॉर्म को अप्लाई कर परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें मैं बता दूं कि NEST के ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें ताकि आप परीक्षा देने सेंटर पर जाते समय आपको पहचान के रूप में एडमिट कार्ड चेक किया जाएगा जिस कैंडीडेट्स के पास एडमिट कार्ड होगा वही परीक्षा हॉल में प्रवेश कर पाएंगे अन्यथा बिना एडमिट कार्ड वाले को एडमिशन टेस्ट के लिए वर्जित कर दिए जाएंगे इसलिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड(NEST Integrated M.sc downlod admit card) अवश्य डाउनलोड करे.
फॉर्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास समय 27 फरवरी 2023 से लेकर फॉर्म भरने का अंतिम समय 17 मार्च 2023 तक रखा गया था लेकिन अब इनका एडमिट कार्ड 14 जून 2023 को जारी कर दिया गया है.

उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले क्योंकि इनका परीक्षा का डेट भी 24 जून 2023 को आयोजित कर दिया गया है ताकि आप पहले से अपने परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सके क्योंकि जब जब परीक्षा करीब आएगा तब तब आपको डर लगेगा इसलिए उम्मीदवार अपना तैयारी पहले से पूर्ण रखें.
उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
National Integrated Screening downlod admit card
फॉर्म भरने का फीस(form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 1200 रुपया जबकि Sc/ST/PH वालों के लिए तथा किसी भी वर्ग से बिलॉन्ग करने वाली महिला के लिए फॉर्म भरने का फीस 600 रुपया रखा गया था.
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अगस्त 2003 के बाद होना चाहिए तभी उम्मीदवार इस फॉर्म को भर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता(Education eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास इंटरमीडिएट फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ और बायोलॉजी से पास होना चाहिए.
NEST 2023 Admission Details Total: 257 seats
Course name | Total seat |
5 year Integrated M.sc Program | 257 |
NEST 2023 Admission Category wise details
Category | NISER | CESB |
Genral | 101 | 23 |
EWS | 0 | 06 |
OBC | 54 | 15 |
SC | 30 | 09 |
ST | 15 | 04 |
Total | 200 | 57 |
Greetings! Very helpful advice in this particular article! It is the little changes that will make the largest changes. Many thanks for sharing!