NTA ने NEET UG का रिजल्ट जारी कर दिया है जो उम्मीदवार NTA NEET का फॉर्म अप्लाई किए थे उन्हें मैं बता दूं कि National Testing Agency (NTA) के द्वारा रिजल्ट घोषित कर दिया गया है उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना रिजल्ट देखें ताकि आपको पता चल सके कि आपका इसमें चयन हुआ है या नहीं
फार्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 6 मार्च 2023 से लेकर अंतिम समय 6 अप्रैल 2023 तक रखा गया था, इनका एडमिट कार्ड 4 मई 2023 को जारी किया गया था और इसका परीक्षा 07 मई 2023 को आयोजित किया गया था.

फार्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Genral से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें 1700 रुपया तथा EWS/OBC वालों के लिए 1600 रुपया जबकि SC/ST/PH वालों के लिए फॉर्म भरने का फीस 1000 रुपया लग रहा था.
उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
NTA NEET Online downlod Result 2023
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु की कोई मांग नहीं किया गया था.
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): NTA NEET UG का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को इंटरमिडेट की परीक्षा Physics, Chemistry और Biology से पास होनी चाहिए.