शिक्षा-रोजगार

Delhi Develipment Authority(DDA) के लिए 687 पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी

खबर शेयर करें

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी(Delhi development Authority online recruitment 2023) ने 687 पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी किया जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या इस फॉर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा इनका ऑनलाइन नोटिफिकेशन(DDA Online notification) जारी कर दिया गया है इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना ऑनलाइन आवेदन करें.

फॉर्म भरने का समय(Form fill date): दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी(DDA Online apply date) के फॉर्म भरने का शुरुआती समय 03/06/2023 से लेकर अंतिम समय 02/07 2023 तक है और साथ में इनका परीक्षा का समय (DDA Exam date) भी निकाल दिया गया है जिसका 01 अक्टूबर 2023 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक होगा.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार इस फॉर्म का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें बता दूं कि Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करने वालों के लिए फॉर्म भरने का फीस(DDA Form fill fees) 1000 रुपया रखा गया है जबकि Sc/St वालों के लिए तथा किसी भी वर्ग महिला के लिए फॉर्म भरने का फीस निशुल्क रखा गया है.

उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Delhi development authority apply online DDA Online notification 2023

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी भी बोर्ड से पास होना चाहिए इसके साथ-साथ डिप्लोमा की डिग्री तथा इंजीनियरिंग की डिग्री भी होनी चाहिए.

DDA Various Recruitment 2023 post details total: 687

Post का नाम टोटल
Junior Secretarial Assistant JSA 194
junior Engineer Civil 236
Assistant Section Officer Aso 125
Patwari 40
Legal Assistant 15
Naib techsildar 04
Surveyor 13
Architectural 09
Assistant Acount Officer AAO 51

DDA Jobs 2023 Category wise Details

पोस्ट का नामUREWSSCSTOBCटोटल
Junior Secretarial Assistant JSA 11428300616194
junior Engineer Civil 9823351862236
Assistant Section Officer Aso 5212190933125
Patwari170406031040
Legal Assistant 090102010215
Naib techsildar 01010100104
Surveyor0700020413
Architectural04010010303
Assistant Acount Officer AAO 230507031351

वेतन(salary): दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी का सैलरी(Delhi development authority salary) 35400 से लेकर 112400 रूपये तक मिलता है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *