शिक्षा-रोजगार

IBPS RRB में Office Assistant, Officer Scale 1, 2 & 3 के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी

खबर शेयर करें

Ibps rrb recruitment 2023 apply online : IBPS ने RRB में ऑफिस असिस्टेंट ऑफिसर स्केल 1, 2, 3 के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिया है जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तथा इस फॉर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए सुनहरा मौका आईबीपीएस के द्वारा प्रदान किया गया है.

IBPS का फुल फॉर्म: Institute Of Banking Personal Selection

फार्म भरने का समय(Form fill Date): इस फार्म को भरने के लिए शुरुआती समय 1 जून 2023 से लेकर 21 जून 2023 तक रखा गया है तथा प्रीलिम्स का परीक्षा अगस्त 2023 में जबकि Phase 2 का परीक्षा सितंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा.

फॉर्म भरने का फीस(form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें इस फॉर्म को भरने के लिए 850 रुपया जबकि Sc/St/Ph वालों के लिए 175 रुपया लग रहा है.

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास अलग-अलग पोस्ट पर अलग-अलग उम्र की मांग की गई है ऑफिसर असिस्टेंट के लिए 18 से 28 वर्ष, ऑफिसर स्केल के लिए 18 से 30 वर्ष जबकि सीनियर मैनेजर ऑफिसर स्केल 3 के लिए 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक रखा गया है.

उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Click Here

Ibps rrb recruitment 2023 apply online

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.

IBPS RRB 12 Recruitment 2023: Vacancy Details 8611 post

पोस्ट का नामकुल पद
Office Assistant 5538
Officer Scale 1 2485
Officer Scale 2 General Banking Office 332
Officer scale 2 Information Technology Officer 67
Officer scale 2 Charted Accountant 21
Officer scale 2 Law officer 24
Treasury Officer Officer scale 2 03
Agriculter Officer Officer scale 2 60
Officer Scale 373

IBPS RRB Prelims Examination 2023: Prelims का एग्जाम में 100 प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में ऑब्जेक्टिव रूप में उपलब्ध होते हैं. एक सही प्रश्न पर एक अंक जबकि एक गलत प्रश्न पर 0.25 काट लिए जाते हैं. इस Prelims परीक्षा का समय 45 मिनट दिया जाता है.

Name of Test Meadium of Examno of quest MarksTime
Reasoning hindi /English 4040
Quantitive Aptitude 404045 मिनट
Total 8080

IBPS RRB Mains Exam Patterns 2023

Name of TestMeadiumno of quest MarksTime
Reasoning Ability Hindi /English 4040
Quantitative Aptitude Hindi /English 4040
General Awarness Hindi /English 4040
English language English4040120 मिनट
Hindi language Hindi4040
Computer knowledge Hindi /English 4040
Total 200200

वेतन(Salary): IBPS RRB का monthly सैलेरी APPROX 39000 से शुरू है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *