शिक्षा-रोजगार

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल के विभिन्न 700 पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या इस फॉर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल के के लिए 700 पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं वह पूरा डिटेल्स को अच्छा से पढ़ें

फॉर्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को भरने शुरुआती समय 1 जून 2023 से लेकर 22 जून 2023 तक रखा गया है साथ इस का परीक्षा 23 जुलाई 2023 को आयोजित किया जाएगा.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 1000 रुपया जबकि Sc/St वालों के लिए फॉर्म भरने के लिए 800 रुपया लग रहा है.

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 18 वर्ष की अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए.

उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Click Here

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना चाहिए.

Chandigarh Police Constable 2023: Vacancy details 700 post

पोस्ट का नामटोटल पोस्ट
Constable(Excutive)700

Chandigarh Police Constable 2023: Category Wise Vacancy details

UREWSOBCScSTTOTAL
32461185130NA 700

Chandigarh Exam Pattern 2023: चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम में 100 प्रश्न ऑब्जेक्टिव रूप में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध होंगे एक सही प्रश्न पर एक अंक जबकि एक गलत अंक पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे यह एग्जाम ऑनलाइन माध्यम सीबीटी के द्वारा लिया जाएगा.

Recruiting BodyChandigarh police
Exam Chandigarh police Constable Recruitment
Posts Police Constable Executive
Vacancy 700
Selection Process Written exam, PET, PMT, Document Verifucation, and Medical Examination
Exam marks 100 marks
Exam language English /Hindi
location Chandigarh
Official Website @cc ras.nic.in

वेतन(Salary): चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल का शुरुआती सैलरी 1700 से लेकर 69100 तक मिलता है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *